अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने शादी करने के बाद कभी माँ नहीं बनने का फैसला लिया, वजह जानकार यकीन नहीं करेंगे

    0
    541
     अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने शादी करने के बाद कभी माँ नहीं बनने का फैसला लिया, वजह जानकार यकीन नहीं करेंगे

    बॉलीवुड में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के किस्से पुराने हैं। 70 औऱ 80 के दशक में कई एक्ट्रेसेस थीं जिनकी खूबसूरती, एक्टिंग ने पर्दे पर जादू चलाया। हमारे बॉलीवुड जगत में कई ऐसी एक्ट्रेस रही है जिन्होंने फिल्मो में हीरोइन के साथ साथ माँ का किरदार भीबखूबी निभाया है। दर्शकोंके दिलों पर राज किया है। उन्ही में से एक है बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी, जो की अपने दौर की एक बहुत ही पोपुलर एक्ट्रेस रह चुकी है।

    जितनी मशहूर इस इंडस्ट्री में हैं उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में बनी रहती है। अरुणा ने अपने शानदार अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी कोअपना दीवाना बनाया है और अरुणा ईरानी को लोग उनके एक्टिंग के साथ साथ उनके शानदार डांस के लिए भी जानते है।

    अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने शादी करने के बाद कभी माँ नहीं बनने का फैसला लिया, वजह जानकार यकीन नहीं करेंगे

    अरुणा ईरानी ने भले ही फिल्मों में लीड रोल ना के बराबर किए हो लेकिन उनके बगैर 70, 80 और 90 के दशक की फिल्में अधूरी रह जाती। लोग अरुणा ईरानी की एक्टिंग से लेकर उनके डांस तक के दीवानें हुआ करते थे। अरुणा ने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाएं हैं। उनके इन किरदारों को भी काफी पसंद किया गया है। नेगेटिव किरदार निभाने के बाद भी वह अपनी छाप छोड़ने में हीरो से कई आगे रहती थी।

    अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने शादी करने के बाद कभी माँ नहीं बनने का फैसला लिया, वजह जानकार यकीन नहीं करेंगे

    फिल्म हीरो के बिना अधूरी लगती है, बिल्कुल वैसे ही खलनायक के बिना हर फिल्म का हीरो अधूरा लगता है। महमूद से रिश्ता खत्म होने के बाद अरुणा ने 40 साल की उम्र में कुक्कू कोहली जो की एक डायरेक्टर थे उनके साथ शादी रचाई थी। कुक्कू पहले से ही शादीशुदा थे औरउनके दो बच्चे भी थे। ये बात जानते हुए अरुणा ने उनके साथ शादी की और साथ ही उन्होंने ये फैसला भी किया की वे कभी अपनी सन्तान नहीं करेंगी।

    अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने शादी करने के बाद कभी माँ नहीं बनने का फैसला लिया, वजह जानकार यकीन नहीं करेंगे

    अरुणा अपने समय की सबसे बेहतरीन विलेन थी। वह अपने आठ भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उनके किरदार लोगो के दिमाग में रच बस जाते थे। अरुणा का जन्म 18 अगस्त 1946 को मुंबई में हुआ था।