2 बेडरूम फ्लैट की कीमत में मिल रहा पूरा आईलैंड, खरीदने के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    0
    426
     2 बेडरूम फ्लैट की कीमत में मिल रहा पूरा आईलैंड, खरीदने के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    दो-दो कमरे के फ्लैट भी कई जगहों पर करोड़ों रुपये के बिक रहे हैं। लोग इसमें खुश भी हो जाते हैं। अपना घर होना हर किसी की ख्वाहिश होती है, भले ही वो दो कमरों का हो। बहुत से लोग अपने सपनों का घर खरीदने के लिये क्या कुछ नहीं करते। कई बार बजट कम होने पर लोग अपना पसंदीदा मकान या फ्लैट खरीदने के लिए कुछ इंतजार करने को भी तैयार हो जाते हैं।

    अपने घर की खुशी ही अलग होती है। अपना घर अपना ही होता है। कोई आपसे कहे कि 2 बेडरूम फ्लैट के बजट में एक पूरा आईलैंड मिल सकता है तो किसी को भी यकीन नहीं होगा, लेकिन ये सच है।

    2 बेडरूम फ्लैट की कीमत में मिल रहा पूरा आईलैंड, खरीदने के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    पहले कोई सभी को यह मजाक लग रहा था लेकिन यह मजाक नहीं है। कमाल की बात ये है कि एक पूरा का पूरा द्वीप बिकने के लिए रखा गया है, जिसकी कीमत है करीब 50.59 लाख रुपये। बता दें कि यह द्वीप स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर ब्रिकी के लिए रखा गया है। ये आईलैंड, स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर स्थित है।आईलैंड की वाइल्ड लाइफ पर्यावरण प्रेमियों को अलग सुकून देती है। वहीं पूरी तरह निर्जन ये आइलैंड अचिल्टिबुई से महज 1.5 मील की दूरी पर स्थित हैं जहां करीब 300 लोग ही रहते हैं।

    2 बेडरूम फ्लैट की कीमत में मिल रहा पूरा आईलैंड, खरीदने के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    ब्रिकी के संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है। कोर्न डेस के नाम से मशहूर इस समुद्री द्वीप में बहुत सारे वन्यजीव हैं, जिनमें पोरपोइज़, डॉल्फ़िन, शॉर्क और व्हेल मछलिया भी शामिल हैं। गोल्डक्रेस्ट लैंड एंड फॉरेस्ट्री ग्रुप की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, आइलैंड खरीदने वाले को वहां पर नौकायन, स्कूबा डाइविंग और स्नोर्कलिंग जैसी गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत होगी।

    2 बेडरूम फ्लैट की कीमत में मिल रहा पूरा आईलैंड, खरीदने के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    निर्जन द्वीप में बहुत सारे वन्यजीव रहते हैं। द्वीप पर चट्टानें ही नहीं डॉल्फिन और बेसकिंग शार्क तक शामिल हैं। आइलैंड में कहीं पर भी कंस्ट्रक्शन का काम नहीं हुआ है। इस द्वीप में एक लकड़ी का छोटा सा केबिन तक नहीं है।