हरियाणा लोक सेवा आयोग परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगाने के आदेश : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
344
 हरियाणा लोक सेवा आयोग परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगाने के आदेश : उपायुक्त जितेंद्र यादव

हरियाणा लोक सेवा आयोग की आगामी 12 सितम्बर 2021 रविवार को दो सत्रों में 10 से 12 बजे 3 से 5 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा को सुचारु रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से जिलाधीश जितेंद्र यादव ने 68 परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं।

हरियाणा लोक सेवा आयोग पंचकूला द्वारा फरीदाबाद जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों 68 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षाओं के सम्बंध में उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के चारों ओर व्यक्तियों की भीड़ जमा होने से परीक्षा के सुचारू रूप से चलने में बाधा उत्पन्न होती है।

हरियाणा लोक सेवा आयोग परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगाने के आदेश : उपायुक्त जितेंद्र यादव

जिस पर किसी भी रूप में इक्कट्ठा होकर भीड़ किए जाने पर इस दौरान पूर्णतयः पाबंदी रहेगी। सचिव एचपीएससी पंचकूला ने यह भी इस बारे अनुरोध किया है कि परीक्षा के दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखी जाए और परीक्षा केंद्र के आसपास लोगों की भीड़ से बचा जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, टैबलेट,पेजर या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा केन्दों मे ना जाने पाए।

इन आदेशों की पालना मे 12 सितंबर 2021 को परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे मे व्यक्तियों की मुक्त आवाजाही पर पूर्ण रोक के आदेश दिये हैं। आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत मिली शक्ति का प्रयोग करते हुए जितेंद्र यादव जिला मजिस्ट्रेट व्यक्तियों की भीड़ की सभा और फोटोस्टेट मशीन के संचालन को 200 मीटर की सीमा के भीतर रोक लगा दी है।