लगातार कुछ महीनों से तेल और गैस की कीमतों से बढ़ते दामों से आमजन हुई परेशान

0
284
 लगातार कुछ महीनों से तेल और गैस की कीमतों से बढ़ते दामों से आमजन हुई परेशान

एक तरफ बढ़ती मंहगाई ने वैसे ही आमजन की कमर तोड़ दी हैं। दूसरी तरफ हर गुजरते दिन के साथ मूलभूत आवश्यकताओं की चीजों में हों रहीं बढ़ोतरी को देख रसोई का खर्चा चलाना बीते कुछ महीनों में दोगुना हो गया है। दरअसल, हैफेड ने चाय, चीनी, तेल, आटा की कीमतों में 1 रुपये से लेकर 26 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।

हैफेड ( हरियाणा स्टेट मार्केट एन्ड सप्लाई फेडरेशन ) की तरफ से जारी पत्र के अनुसार, सेल काउंटर पर बेचे जाने वाले उत्पाद की नई कीमतें निर्धारित कर दी गई हैं। अब सेल काउंटर पर नई दर से सामान बेचा जाएगा।तेल और गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण इस महंगाई के बीच अब हैफेड ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

लगातार कुछ महीनों से तेल और गैस की कीमतों से बढ़ते दामों से आमजन हुई परेशान

ज्ञात रहे कि हैफेड के प्रदेश के जिलों के इलावा हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर में भी रिटेल स्टोर हैं। वहां पर भी घरेलू व कृषि उत्पाद बेचे जाते हैं। हैफेड के उत्पादों को किफायती व बढ़िया क्वालिटी का माना जाता है। हैफेड सीधा किसानों से कच्चा माल खरीदता है और प्रोसेस करके कम मुनाफे पर बाजार में लोगों को उपलब्ध करवाता है। विभिन्न सरकारी स्कीमों में भी हैफेड के उत्पाद ही वितरित किए जाते हैं।

लगातार कुछ महीनों से तेल और गैस की कीमतों से बढ़ते दामों से आमजन हुई परेशान

बीते कुछ ही महीनों में सरसों में आई तेजी का असर तेल बाजार पर भी पड़ा है। मंडियों में सरसों की कीमतें 4 हजार क्विंटल से बढ़कर 7 हजार पहुंच जाने के कारण तेल की कीमतें भी उसी रफ्तार से बढ़ी हैं। सरसों के तेल को आम व गरीब आदमी का खाना माना जाता है, इस कारण से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर गरीब वर्ग पर हुआ है। इस साल जनवरी में सरसों के 1 लीटर तेल की कीमत 143 रुपए थी, जो अब 187 रुपए लीटर पहुंच गई है।

लगातार कुछ महीनों से तेल और गैस की कीमतों से बढ़ते दामों से आमजन हुई परेशान

मार्केट में तेजी के कारण खरीद में हैफेड को एक दाना सरसों भी नहीं मिल पाई थी, जिस कारण से BPL परिवारों को दी जाने वाले 2 लीटर सरसों तेल योजना बन्द कर दी गई है। अब गरीब परिवारों को 2 लीटर सरसों तेल की बजाय 250 रुपए नकद दिए जा रहे हैं, लेकिन बाजार में 2 लीटर तेल की कीमत 400 तक पहुंच गई है।