हरियाणा के खरखौंदा में मारुति का दूसरा बड़ा प्लांट लगने से मिल सकेंगे रोजगार के लाखों अवसर

0
603
 हरियाणा के खरखौंदा में मारुति का दूसरा बड़ा प्लांट लगने से मिल सकेंगे रोजगार के लाखों अवसर

मारुति सुजुकी कंपनी हरियाणा प्रदेश में अपना दूसरा प्लांट लगाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। मारुति सुज़ुकी का पहला प्लांट हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर में हैं जहां यह प्रत्येक वर्ष 19 लाख नई कारों का उत्पादन करती है। अब हरियाणा के सोनीपत जिले में मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा अपना दूसरा प्लांट लगाया जा रहा है।

यह प्लांट करीब 900 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित होगा तथा साथ ही इससे जॉब की भी बारिश हो सकेगी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ इस बारे में मारुति प्रबंधन की कई बार बातचीत हो चुकी है। मारुति सुजुकी कंपनी ने खरखौंडा एक्सटेंशन प्लांट के लिए 900 एकड़ भूमि की मांग की, जिसके लिए सरकार तैयार है।

हरियाणा के खरखौंदा में मारुति का दूसरा बड़ा प्लांट लगने से मिल सकेंगे रोजगार के लाखों अवसर

900 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस प्लांट में से 800 एकड़ में मारुति की कारों का उत्पादन होगा जबकि 100 एकड़ भूमि पर सुजुकी अपनी मोटर साइकिलें बनाएगी। एक ही प्लांट होगा जिसमे मारुति के साथ साथ मोटर साइकिलें भी बनाई जाएंगी। मारुति प्रबंधन ने यह भी बताया की गुरुग्राम स्थित मानेसर के प्लांट को कहीं भी शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। उद्योग मंत्री व उपमुख्यमंत्री भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं। बता दें कि सरकार के पास खरखौंदा में करीब तीन हजार एकड़ जमीन है जिसका रेट 14 हजार प्रति स्क्वायर फीट निकला हुआ है।

मारुति प्रबंधन सरकार से जमीन के रेट करने की मांग कर रहा है। इस बारे में उच्च स्तरीय वार्ता भी चल रही है। प्रदेश सरकार भी न तो मारुति को जमीन देने का मौका हाथ से जाने देना चाहती है और न ही जमीन के रेट कम करना चाहती है। इसका एक खास कारण यह भी है कि खरखौंदा की यह जमीन प्राइम लोकेशन पर है और इसके खरीदार भी तुरंत मिल जाते हैं। मारुति प्रबंधन सरकार से इनसेंटिव चाहता है जिसपर जल्द ही सरकार द्वारा आंतरिक फैसला लिया जाना है।

हरियाणा के खरखौंदा में मारुति का दूसरा बड़ा प्लांट लगने से मिल सकेंगे रोजगार के लाखों अवसर

मारुति सुजुकी का एक्सटेंशन प्लांट खरखौंदा में आने के बाद अब मानेसर स्थित प्लांट के गुजरात में शिफ्ट होने की आशंका भी बिलकुल खत्म हो चुकी है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पिछले दिनों इस बारे में आशंका जताई थी, जबकि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने पूरी तरह इस बात से इंकार कर दिया था। सरकार के पिछले कार्यकाल में तत्कालीन उद्योग मंत्री विपुल गोयल इस प्लांट को केएमपी के किसाने रोजका मेव में लाना चाहते थे, लेकिन अब वर्तमान उद्योग मंत्री दुष्यंत चौटाला इस प्लांट को केएमपी किनारे खरखौंदा में लाने को कामयाब होते दिख रहे हैं।

हरियाणा के खरखौंदा में मारुति का दूसरा बड़ा प्लांट लगने से मिल सकेंगे रोजगार के लाखों अवसर

इस बारे ने भी चर्चा हो रही है कि मारुति प्रबंधन अपने मानेसर स्थित प्लांट के एक बड़ा हिस्से को खरखौंदा में शिफ्ट कर सकती है, लेकिन कॉरपोरेट गतिविधियों के संचालन के लिए मानेसर की जमीन से मारुति अपनी दावेदारी को नहीं छोड़ेगी। यह जमीन मारुति को काफी सस्ती दर पर मिली है, जबकि एचएसआइआइडीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल ने इस प्रकार की किसी भी बात की संभावना से इन्कार किया है।

हरियाणा के खरखौंदा में मारुति का दूसरा बड़ा प्लांट लगने से मिल सकेंगे रोजगार के लाखों अवसर

अनुराग अग्रवाल का कहना है कि मारुति प्रबंधन और सरकार के बीच सकारात्मक बातचीत चल रही हैं जिनके अच्छे नतीजे आने की उम्मीद जताई जा रही है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सूचना दी कि गुरुग्राम स्थित मानेसर प्लांट वहीं रहेगा तथा साथ ही खरखौंदा में नया प्लांट लगेगा, जिससे लाखों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।