शोरूम में बैठा था शख्स, जेब में था मोबाइल अचानक लगी आग, फिर जो हुआ वो होश उड़ा देगा

    0
    244
     शोरूम में बैठा था शख्स, जेब में था मोबाइल अचानक लगी आग, फिर जो हुआ वो होश उड़ा देगा

    कई ऐसी घटनायें अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से सुनने को मिलती रहती है। जिन्हें सुनकर काफी अजीब लगने के साथ साथ डर भी लगने लगता है। मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने की खबरों से आप भी रूबरू होते रहे होंगे। लेक‍िन सीसीटीवी में यह घटना कैद हो जाए, ऐसा कम ही होता है। ऐसी ही एक घटना गुजरात के पाटन शहर में घटी।

    इस बात में तो कोई दो राय नही कि हमारे देश ने बहुत तरक्‍की कर ली है। लेकिन ऐसी घटनाएं किसी भी समय हो सकती है। पाटन शहर के एक शोरूम में बैठकर एक शख्स आराम से बातें कर रहा था. तभी देखते ही देखते उसकी शर्ट के अगले जेब में रखे स्मार्टफोन में आग लग गई।

    शोरूम में बैठा था शख्स, जेब में था मोबाइल अचानक लगी आग, फिर जो हुआ वो होश उड़ा देगा

    आज के समय में हर एक व्‍यक्ति के पास मोबाइल रहने लगा है। अचानक उस शख्स की शर्ट की जेब में रखे मोबाइल फोन से धुंआ उठने लगा। वह शख्स घबरा गया और जेब से मोबाइल न‍िकालकर नीचे फेंक दिया। किसी अनहोनी की आशंका से बचने के लिए धुआं निकलते फोन को पैर की ठोकर मारकर शोरूम के बाहर कर दिया गया और उस वक्त शोरूम मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

    शोरूम में बैठा था शख्स, जेब में था मोबाइल अचानक लगी आग, फिर जो हुआ वो होश उड़ा देगा

    मोबाइल एक ऐसा संयत्र है जिससे हम लोग दूर के अपने सगे संबंधियों से बात कर उनका हाल चाल पता कर सके। लोगों ने जब देखा कि जेब में रखे मोबाइल फोन में आग लग गई है, तो वे दंग रह गए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोबाइल में ब्लास्ट होने की इस घटना का वीडियो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

    जेब में रखे मोबाइल में लगी आग.

    फ़ोन आज के समय में सभी की ज़रूरत बन गया है। कुछ लोग इसको अपने व्‍यक्तिगत जीवन में इस लिये लाते है ताकि वह अपने कार्य को सही तरीके से करने में उसका प्रयोग कर सके।