फराह खान ने राजकुमार राव से अजीब सवाल पूछकर करनी चाही बेइज्जती, मिला मुंहतोड़ जवाब

0
264
 फराह खान ने राजकुमार राव से अजीब सवाल पूछकर करनी चाही बेइज्जती, मिला मुंहतोड़ जवाब

राजकुमार राव ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। अगर बॉलीवुड में किसी एक्टर की बात की जाये जो की स्वाभाव से भी अच्छे है तो इनमे सबसे पहला नाम आयेगा राजकुमार राव, न्यूटन से लेकर अलीगढ जैसी हिट फिल्मे देने वाले इस कलाकार ने काफी पुरस्कार भी जीते है। राजकुमार राव अपने रोल में इतना डूब जाते है जिसके कारण वो जो भी रोल करते है वो हिट हो जाता है ,इसी कारण से उनके चाहने वालो की तादाद बड गयी है।

राजकुमार राव काफी टैलेंटेड कलाकार हैं। वे इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के लिये जाने जाते हैं। उनके अभिनय को राष्ट्रीय पुरस्कारों द्वारा भी सम्मानित किया गया है। राजकुमार राव ने टेप कास्ट शो में इंडस्ट्री के काफी खुलासे किये ,इस शो की डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह के सामने इंडस्ट्री के काफी मुद्दों पर चर्चा की ,इस शो के दौरान उन्होंने खुलासा किया की एक फिल्म में पारसी का रोल उनको मिलने वाला था। उनको रिजेक्ट कर दिया गया वो भी इस लिए की उनका रंग गोरा था।

फराह खान ने राजकुमार राव से अजीब सवाल पूछकर करनी चाही बेइज्जती, मिला मुंहतोड़ जवाब

फराह खान के साथ शो में राजकुमार ने बॉलीवुड से जुड़े कड़वे राज खोले और अपने अनुभाव साझा किये। इस शो में फराह खान ने भी उनके ऊपर तंज कसा की वैसे आप पारसी जैसे नहीं लगते तो, राजकुमार राव ने भी जवाब दिया की नसरुदीन शाह भी पारसी जैसे नहीं लगते लेकिन फिर भी उन्होंने पेस्टोनोजी फिल्म में पारसी का किरदार निभाया। फरहा खान ने उनके ऊपर कई सवाल दागे पर राजकुमार राव ने भी सभी सवालों का करारा जवाब दिया।

फराह खान ने राजकुमार राव से अजीब सवाल पूछकर करनी चाही बेइज्जती, मिला मुंहतोड़ जवाब

उनके फिल्म इंडस्ट्री कैरियर में एक समय ऐसा आया जब बहुत अच्छी फिल्म सिर्फ नेपोटिज्म के कारण छीन लिया गया। कलाकार ने ये खुलासा किया कि इंडस्ट्री में कई बार रिजेक्ट किया गया वो भी सिर्फ उनके रंग के कारण, उन्होंने बताया की वो अपनी स्किन के कलर पर बहुत गर्व करते है। उन्होंने कभी भी फेयर एंड लवली इस्तेमाल नहीं की। आज कई लोग बोलते है की बॉलीवुड में अगर हीरो बनना है तो गोरा चिटा रंग होना चाहिए और 6 फूट हाइट होनी चाहिए।

फराह खान ने राजकुमार राव से अजीब सवाल पूछकर करनी चाही बेइज्जती, मिला मुंहतोड़ जवाब

उनके फिल्मी कैरियर की बात करें तो उन्होंने बहुत ऐसी फिल्में की है जो सुपर डुपर हिट हुई है। फराह ने कहा की अगर तुम्हें नेपाली का रोल दे तो, उनका जवाब था की आमिर खान का चेहरा साधारण है लेकिन उहोने एक विज्ञापन में नेपाली का रोल किया। ये जवाब सुन कर फराह भी हैरान रह गयी की।