रेडिसन ब्लू होटल ने उम्दा अंदाज़ में अपने कस्टमर्स कि कहा स्वागतम ‘OPEN’

0
541

पिछले करीब 2 महीने से लगे लॉकडाउन को हटाते हुए देश के कई हिस्सों में 8 जून से रेस्टॉरेंट्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से किये गए लॉकडाउन में अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन में आने वाले रेस्टॉरेंट्स बंद रहेंगे। केंद्र सरकार ने अनलॉक-1 के तहत खुलने वाली जगहों को लेकर कई गाइडलाइंस जारी की हैं। नॉर्मल दिनचर्या की ओर कदम बढ़ाने के लिए आतुर लोगों की उत्सुकता होटलों के खुलने के साथ ही बढ़ जाएंगी।

रेडिसन ब्लू होटल ने उम्दा अंदाज़ में अपने कस्टमर्स कि कहा स्वागतम 'OPEN'

फरीदाबाद में भी रेडिसन ब्लू होटल ने अपने सभी होटलों पर एक अद्भुद दृश्य दिखाया जिसमें उनके होटेल्स ने कभी “Open” ओपन लिखा दिखाया , फिर हार्ट बनाके दिल बनाकर दिखाया ।लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि ये बड़े बड़े अक्षर में इसे लिखा नहीं गया बल्कि होटल के रूम की लाइट्स को ऐसे जलाया गया ताकि ये चिन्ह आपको दूर से होटलों कि दीवार पर दिखाई दें।

रेडिसन ब्लू होटल ने उम्दा अंदाज़ में अपने कस्टमर्स कि कहा स्वागतम 'OPEN'

तस्वीरों में आप आसानी से देख सकते किस तरह रेडिसन होटल ने अपने ग्राहकों के लिए कितनी मेहनत करी ।आपको ये भी बताना चाहेंगे कि इसके पीछे होटल मकसद है कि लोगों में भारी नकारत्मक सोच को ख़तम किया जा सके ।
इसके अलावा रेडिसन ब्लू होटल की अन्य ब्रांच ने भी यही नज़ारा दिखा कर लोगों ने सकारात्मकता कि लाने कि कोशिश की।

हाल में जारी किये गए गाइडलाइंस में होटल में खाने आए लोगों के लिए भी कई निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार खाना ऑर्डर करने और पेमेंट करने के दौरान लोगों का आपस में संपर्क नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर स्पेशल मार्किंग का ध्यान रखना होगा। वहीं, पार्किंग के दौरान भी कस्टमर्स और स्टाफ्स के बीच में भी दूरी का ध्यान रखना होगा।