आज कल युवाओं में स्टंट को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। कुछ लोग बहुत डेयरिंग होते हैं और किसी भी तरह का चैलेंज लेने से घबराते नहीं हैं। बाइक पर स्टंट करना आज कल काफी ट्रेंड में है। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई स्टंट की वीडियो दिख ही जाएगी। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लोग बाइक से ऐसे स्टंट करने की कोशिश करते हैं कि देखने वालों का मुंह खुला का खुला ही रह जाता है। इसे देखकर आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी। साथ ही स्टंट करने वाला शख्स भी अब सोच-समझकर ही कदम उठाएगा। क्योंकि बेचारे ने फजीहत जो करवा ली है। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इनका जब यही दांव उल्टा पड़ जाता है तो इन्हीं लोगों का दिमाग अपने-आप ठिकाने आ जाता है। यूजर्स अपने-अपने अंदाज में रिएक्शन्स भी दे रहे हैं। वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। लाइक्स का सिलसिला भी लगातार बढ़ रहा है। खैर जो भी हो शख्स अब कभी खतरों से खेलने की हिमाकत नहीं करेगा।
कुछ इसी तरह का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शख्स किसी शर्त के कारण लड़खड़ाते हुए पुल पर बाइक चलाने का रिस्क ले लेता है। लेकिन हर कोई चाह कर भी ‘खतरों का खिलाड़ी’ नहीं बन सकता है। वीडियो को HldMyBeer नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का बाइक उठाता है और लड़खड़ाते लकड़ी के पुल पर बाइक चलाना शुरू कर देता है। देखते ही देखते उसका अचानक बैलेंस बिगड़ जाता है। जिसके बाद वह सीधे खाई में गिर जाता हैं।
“$100 says you can’t get across that bridge.”
— ? Hold My Beer ? (@HldMyBeer) September 10, 2021
“That’s simple, you’re on!”
?? pic.twitter.com/jtN3saSp7R
वीडियो देखकर लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है। इस शख्स को अपना बाइक स्टंट काफी भारी साबित पड़ गया।