भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों अपने तलाक के गम के कारण सुर्ख़ियों में हैं। शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी शादी के 9 साल बाद अलग हो गए हैं। दोनों ने अपनी शादी को खत्म कर तलाक ले लिया है। इस खबर को सुनने के बाद शिखर धवन के फैन्स काफी है-रा-न और शिखर धवन से बेहद खफा नज़र आ रहे है।
उनके तलाक की खबर ने तहलका मचा दिया है। आयशा ने मंगलवार को इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी। शिखर और आयशा की जोड़ी क्रिकेट की दुनिया में काफी पसंद की जाती थी। हालांकि दोनों के तलाक की खबर आते ही फैंस सोच में पड़ गए थे कि आखिर कैसे यह हंसती-मुस्कुराती हुई जोड़ी टूट गई।
उनकी पत्नी ने शिखर से अपने तलाक को लेकर लंबी पोस्ट लिखी है। आयशा ने कहा है कि मैं तलाक को तब तक गंदा शब्द समझती थी, जब तक मैं दूसरी बार तलाकशुदा नहीं हो गई। इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई थी कि आखिर दोनों का तलाक किस वजह से हुआ है और तलाक के लिए दोनों में से किसने पहल की है। हालांकि दोनों से जुड़े एक करीबी ने नाम न उजागर किए जाने की शर्त पर कुछ अहम जानकारी दी है।
8 साल की शादी के बाद उन्होंने और उनकी बीवी आयशा मुखर्जी से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। एक करीबी ने बताया है कि आयशा और शिखर में से किसने तलाक के लिए पहल की थी। करीबी के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से ही दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने लगी थी। बीते करीब 8 माह से दोनों में अनबन होने लगी थी। करीबी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आयशा के तलाक मांगने से पहले धवन शादी को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे थे।
शिखर और आयशा के बीच खटपट की खबरें काफी समय से आ रही थीं। आयशा की इच्छा जानने के बाद धवन शादी खत्म करने के लिए तैयार हो गए। ऐसे में हाल ही में दोनों का तलाक हो गया।