सड़क किनारे रोते बिलखते हुए मिली अर्पिता खान की ज़िंदगी बदल दी सलमान ने, शादी में किये थे करोड़ों रुपये खर्च

    0
    371
     सड़क किनारे रोते बिलखते हुए मिली अर्पिता खान की ज़िंदगी बदल दी सलमान ने, शादी में किये थे करोड़ों रुपये खर्च

    सलमान खान अपने दमदार अभिनय और शानदार स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के दबंग एक्‍टर सलमान खान की सबसे छोटी बहन और खान परिवार की सबसे लाडली बेटी अर्पिता खान की खुशी से बढ़कर खान परिवार के लिए दूसरी कोई चीज नहीं है। आपको बता दें खान परिवार में अर्पिता के आने की कहानी काफी दर्द भरी है।

    सलमान खान लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अर्पिता, सलीम खान की गोद ली बेटी है। यह बात तब की है जब अर्पिता काफी छोटी थीं। वह सड़क पर अपनी मां की डेड बॉडी के पास बैठी रो रही थीं। सलीम खान की नजर उस छोटी सी लड़की पर गई। उसी वक्‍त सलीम खान और हेलन ने उस अनाथ लड़की को गोद लेने का फैसला कर लिया।

    सड़क किनारे रोते बिलखते हुए मिली अर्पिता खान की ज़िंदगी बदल दी सलमान ने, शादी में किये थे करोड़ों रुपये खर्च

    सलमान खान का नाम बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के लिस्ट में शुमार हो चुका है। उनके पिता सलीम खान उस लड़की को घर ले आए। अर्पिता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की है। इसके बाद उन्होंने फैशन कोर्स करने के लिए लंदन स्कूल ऑफ फैशन में एडमिशन ले लिया। साल 2014 में अर्पिता को आयुष शर्मा के रूप में उनका हमसफर मिल गया।

    सड़क किनारे रोते बिलखते हुए मिली अर्पिता खान की ज़िंदगी बदल दी सलमान ने, शादी में किये थे करोड़ों रुपये खर्च

    सलमान खान के साथ-साथ उनके परिवार के कई सदस्य भी फिल्म इंडस्ट्री से नाता रखते हैं और इनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और काफी ज्यादा नाम कमा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश से ताल्‍लुक रखने वाले आयुष शर्मा राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके दादा केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं और उनके पिता अनिल शर्मा जाने माने नेता हैं। अर्पिता दो बच्‍चों की मां हैं। उनका बेटा आहिल है जबकि दूसरी बेटी है। बेटी साल 2019 में सलमान के जन्‍मदिन पर पैदा हुई थी। उनकी बेटी का नाम आयत है।

    सड़क किनारे रोते बिलखते हुए मिली अर्पिता खान की ज़िंदगी बदल दी सलमान ने, शादी में किये थे करोड़ों रुपये खर्च

    काफी लोगों को यह जानकारी नहीं है कि सलीम खान ने अपने लाइफ में अब तक 2 शादियां रचाई हैं जिसमें से इनकी पहली पत्नी का नाम सलमा खान है तो वहीं दूसरी पत्नी का नाम हेलन है।