गुरूजी ने तोड़ी मर्यादा : बच्चों के सामने ही लौंडा बनकर नाचने लगे, देखें तस्वीरें

    0
    480
     गुरूजी ने तोड़ी मर्यादा : बच्चों के सामने ही लौंडा बनकर नाचने लगे, देखें तस्वीरें

    बिहार के गया में शिक्षक दिवस के नाम पर जमकर अश्लीलता हुई। शिक्षक छात्र के जीवन में वह व्यक्ति होता है, जो उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ बहुत सी अन्य महत्वपूर्ण चीजों को सिखाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में लौंडा के साथ कोचिंग संचालक न केवल डांस कर रहे हैं, बल्कि अश्लील गानों पर फूहड़ और अभद्र तरीके से ठुमके भी लगा रहे हैं, वह भी कोचिंग के लड़के-लड़कियों की मौजूदगी में।

    एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए बहुत अधिक मायने रखता है। शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कोचिंग संस्थान के प्रबंधन ने फूहड़ता की सारी सीमाएं लांघ दी। वीडियो गया के जाने-माने जुबेर खान बायोलॉजी शिक्षण संस्थान का है। 5 सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर हुए इस लौंडा नाच का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

    गुरूजी ने तोड़ी मर्यादा : बच्चों के सामने ही लौंडा बनकर नाचने लगे, देखें तस्वीरें

    शिक्षक जीवन में विकास की प्रारम्भिक अवस्था से हमारे परिपक्व होने तक बहुत अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वीडियो के वायरल होने के का ये पहला मौका नहीं है। पिछले साल भी छात्राओं को नचाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। शिक्षक दिवस के मौके पर बायोलॉजी शिक्षण संस्थान के संचालक जुबेर खान ने अपने संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम के दौरान न केवल अश्लील डांस हुआ, बल्कि लौंडा नाच में गाने पर ठुमके लगाकर गुरु-शिष्य का संबंध तार-तार कर दिया गया।

    गुरूजी ने तोड़ी मर्यादा : बच्चों के सामने ही लौंडा बनकर नाचने लगे, देखें तस्वीरें

    अपने छात्रों के सामने ही अश्लील गानों पर गुरूजी भी ठुमके लगाते रहे। यह शिक्षक छात्र के बीच घटित एक ऐसी घटना है जो इस रिश्ते को शर्मसार करती है। करीमगंज मोहल्ले में रहने वाले प्रसिद्ध शिक्षक जुबेर खान के शिक्षण संस्थान के इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं। इस वीडियो में जुबेर खान कोचिंग में लौंडा नाच के दौरान छात्रों के साथ खुद नाचते हुए नजर आ रहे हैं और वहां छात्राएं भी मौजूद हैं।

    गुरूजी के सामने ही लौंडा डांसर लहंगा उठाकर नाचता रहा। लड़कियों के सामने ही गुरूजी ने भी जमकर ठुमके लगाए।