ख़ौफ़नाक : तीन दोस्तों ने मिलकर मात्र 200 रुपयों के लिए की दोस्त की हत्या, हाथ की नसें काट ईंटों से बांध फेंका तालाब में

0
359
 ख़ौफ़नाक : तीन दोस्तों ने मिलकर मात्र 200 रुपयों के लिए की दोस्त की हत्या, हाथ की नसें काट ईंटों से बांध फेंका तालाब में

पार्टी के लिए 200 रुपए न देने पर तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। तीनों युवकों ने पहले तो उसके हाथों की नसें काट दी, बाद में बेहोश हो जाने पर उसे बाइक की सीट पर बैठाकर आठ किलोमीटर दूर गांधरा गांव में ले गए। युवकों ने उसे ईंटो से बांधकर तालाब में फेंक दिया, ताकि शव पानी के उपर न आए।

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के पश्चात घटना का खुलासा हुआ। सांपला पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत ने पेश किया, जहां उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। बता दें की 9 सितंबर को करीब आठ बजे गांधरा गांव के तालाब में सांपला निवासी खिलौने विक्रेता देवेंद्र उर्फ तोता का शव बरामद हुआ।

ख़ौफ़नाक : तीन दोस्तों ने मिलकर मात्र 200 रुपयों के लिए की दोस्त की हत्या, हाथ की नसें काट ईंटों से बांध फेंका तालाब में

शक के आधार पर पुलिस ने सांपला निवासी चार युवकों के खिलाफ मां की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया। देवेंद्र उर्फ तोता की हत्या के आरोप में अटायल निवासी जसवंत उर्फ जोकर उर्फ लंबू, इस्माईला निवासी दीपक उर्फ मोटा व झज्जर के दहकौरा निवासी सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि देवेंद्र शाम करीब पांच बजे घर पहुंचा। घर पहुंचने के करीब आधे घंटे बाद वह अपने तीनों दोस्तों के पास गया, जहां उन चारों ने मिलकर शराब पार्टी करने का मन बनाया। शाम करीब छः बजे चारों ने इस्माइला रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर पार्टी शुरू कर दी।

ख़ौफ़नाक : तीन दोस्तों ने मिलकर मात्र 200 रुपयों के लिए की दोस्त की हत्या, हाथ की नसें काट ईंटों से बांध फेंका तालाब में

पार्टी के समय चारों ने मिलकर 200 – 200 रुपए देने तय किए थे। जसवंत इस बात से नाराज हो गया और उसके सूरज व दीपक को इशारा किया। दोनों ने मिलकर देवेंद्र के हाथ पकड़ लिए और जसवंत ने चाकू से उसके दोनों हाथों की नसें काट दीं।

नस कट जाने के कारण देवेंद्र बेहोश हो गया। तीनों ने मिलकर देवेंद्र को ठिकाने लगाने का सोचा जबकि उस वक्त देवेंद्र जीवित था। तीनों उसे बाइक पर बैठाकारी गांधरा की और ले गए। रास्ते में जब देवेंद्र बाइक से गिर गया तो जसवंत ने उसे उठाकर बाइक की टंकी पर बिठाया। जोहड़ आने पर तीनो आरोपियों ने देवेंद्र को ईंटों से बांधकर तालाब में फेंक दिया। किसी युवक ने उन्हें ये सब करते देख लिया व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला। करीब रात आठ बजे देवेंद्र की मां को बुलाकर लाश की शिनाख्त कराई गई।

सांपला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि सांपला निवासी देवेंद्र उर्फ तोता की हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने मिलकर केवल 200 रुपए के लिए अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयोग किए गए चाकू, बाइक व आरोपियों के खून से लथपथ कपड़े बरामद किए जाएंगे।