Funny Video: शख्स ने ATM से चुराए रुपये, हरकत देख कर लोगों ने कहा- इंसानियत अभी जिंदा है

0
472
 Funny Video: शख्स ने ATM से चुराए रुपये, हरकत देख कर लोगों ने कहा- इंसानियत अभी जिंदा है

आपने एटीएम में चोरी की घटनाएं सुनी होंगी। चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी देखी होंगी, लेकिन ऐसा शायद ही कभी देखा हो। पाकिस्तान के फैसलाबाद में करीब एक महीने पहले की एटीएम में चोरी की फुटेज वायरल हो रही है।

शहर के कचहरी बाजार इलाके में लगे एटीएम में एक युवक पैसे निकालने आता है, लेकिन उसका कार्ड ही अंदर फंस जाता है। कुछ देर इंतजार करने के बाद वह हेल्प के लिए बाहर जाता है। इसी दौरान एक चोर अंदर आता है और मशीन का टॉप शेल्फ निकाल लेता है और उसमें फंसे कार्ड को चुरा लेता है।

Funny Video: शख्स ने ATM से चुराए रुपये, हरकत देख कर लोगों ने कहा- इंसानियत अभी जिंदा है

इसके बाद वह 64,000 रुपये निकाल लेता है। यही नहीं चोरी की इस पूरी घटना को अंजाम देते हुए वह शख्स सीसीटीवी कैमरे की ओर भी देखता है और जीभ निकालकर कैमरे को चिढ़ाने जैसी हरकत करता है। यूट्यूब पर भी इसका विडियो मौजूद है।

इसके बाद एटीएम में लगे कैमरे के आगे भी वह अजीब सा मुंह बनाता है और जीभ निकालता दिखता है। आप विडियो में भी इस पूरी घटना को देख सकते हैं। हालांकि विडियो में कैद होने के बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ख़बर के मुताबिक इस शख्स ने ATM खोला, मशीन से अपनी जरूरत भर का पैसा निकाला और फिर कैमरा की तरफ मुंह चिढ़ाने लगा। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, इंसानियत अब भी जिंदा है।

इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि शख्स चाहता तो और भी रकम निकाल सकता था लेकिन उसने सिर्फ अपनी जरूरत भर का कैश निकालकर मशीन को वापस बंद कर दिया। अब इस वीडियो को ख़ूब देखा भी जा रहा है और लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं, अगर आपने भी ऐसा कोई वीडियो देखा है तो कमेंट कीजिए।