पड़ोसी ने शख्स के घर के बाहर लगा दिया ऊंचा कूड़े का ढेर, अंदर घुसने के लिए करनी पड़ रही है मेहनत

    0
    232
     पड़ोसी ने शख्स के घर के बाहर लगा दिया ऊंचा कूड़े का ढेर, अंदर घुसने के लिए करनी पड़ रही है मेहनत

    कहा जाता है पोड़सी पहला रिश्तेदार होता है। लेकिन हर जगह यह बात सही नहीं बैठती है। बहुत लोग ऐसे होते हैं जो अपने घर को तो साफ सुथरा रखते हैं मगर घर के बाहर गंदगी फैलाना जैसे उनका शौक बन जाता है। इस लापरवाही का परिणाम पड़ोस में रह रहे लोगों को भुगतना पड़ता है। ऐसे लोग ये भी नहीं सोचते कि उनकी इस हरकत की वजह से दूसरों को भी तकलीफ हो सकती है।

    वो दूसरों की तकलीफ से बेखबर रहते हैं। कूड़ा फैलाते रहते हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में एक शख्स के साथ हुआ। जब वो अपने घर पहुंचा तो उसके घर के बाहर कूड़े का पहाड़ बना हुआ था।

    पड़ोसी ने शख्स के घर के बाहर लगा दिया ऊंचा कूड़े का ढेर, अंदर घुसने के लिए करनी पड़ रही है मेहनत

    यह देखकर उसे समझ नहीं आया कि ये किया किसने? क्योंकि जब वो गया था तो सबकुछ साफ़ छोड़ कर गया था। बर्मिंघम के रहने वाले पॉल स्टीफेंसन नाम के एक शख्स ने बर्मिंघम लाइव से बात करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले वो कहीं बाहर गए थे। जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर 8 फीट ऊंचा कूड़े का ढेर लगा हुआ है।

    पड़ोसी ने शख्स के घर के बाहर लगा दिया ऊंचा कूड़े का ढेर, अंदर घुसने के लिए करनी पड़ रही है मेहनत

    पहले तो उन्हें लगा कि शायद गलत जगह पर आ गए हैं। पर जब देखा तो ये देखते ही दंग रह गए। उनका घर सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर है मगर नीचे के दरवाजे के सामने पड़े कूड़े के कारण वो घर में घुस नहीं पा रहे थे। पॉल एक चैरिटी वर्कर के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि ये सब कूड़ा पड़ोस में रह रहे एक शख्स ने उनके घर के सामने फेंकवाया है।

    पड़ोसी ने शख्स के घर के बाहर लगा दिया ऊंचा कूड़े का ढेर, अंदर घुसने के लिए करनी पड़ रही है मेहनत

    शायद हो सकता है कि उनका अनुमान सही हो क्योंकि उनके मुताबिक, पड़ोसी का खाली पड़ा मकान रीफर्निश हो रहा है। घर में काफी तोड़फोड़ होती है और जो भी कूड़ा निकलता है वो बाहर ही फेंक दिया जाता है।