हरियाणा में ई-रिक्शा की बैटरी को हटाते वक्त लगा करंट, चार बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत

0
297
 हरियाणा में ई-रिक्शा की बैटरी को  हटाते वक्त लगा करंट, चार बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत

हरियाणा के पानीपत जिले , वघावा कॉलोनी में रहने वाला एक शख्स को आत्मनिर्भर बनना काफी महंगा पड़ गया है। नौकरी छोड़ने के बाद अपना परिवार पालने के लिए खुद का काम शुरू करने के लिए ई रिक्शा खरीदा, लेकिन क्या पता था कि जिस ई-रिक्शा से वह जगह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है, एक दिन उसी से उसकी मौत हो जाएगी।

हरियाणा में ई-रिक्शा की बैटरी को हटाते वक्त लगा करंट, चार बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत

आपको बता दें कि वधावा राम निवासी तेजपाल एक फैक्ट्री में काम करता था, लेकिन फैक्ट्री से उसको समय पर पैसा नहीं मिलता था। जिससे काफी परेशानी होती थी, वह साथ ही परिवार को पालने की भी दिक्कत का सामना करना पड़ता था इससे छुटकारा पाने के लिए तेजपाल ने बड़ी मुश्किल से पैसों का जुगाड़ कर कर मैं चाहता था कि वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके।

हरियाणा में ई-रिक्शा की बैटरी को हटाते वक्त लगा करंट, चार बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत

लेकिन जब बुधवार को रिक्शा की बैटरी चार्ज करने लगा तो ई रिक्शा की बैटरी से उसको का झटका लगा कि तेजपाल के ऊपर ही बैटरी गिर गई और अपने बेटे की गोद में दम तोड़ दिया। वही आपको बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया परिजनों के हवाले कर दिया।

आपको बता दें कि तेजपाल के परिवार में पत्नी के अलावा 4 बच्चे भी हैं‌। जिनकी आयु 18 साल 16 साल 15 साल और 12 साल है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी तेजपाल पर थी लेकिन इस दर्दनाक मौत ने सबका बुरा हाल कर दिया है।

हरियाणा में ई-रिक्शा की बैटरी को हटाते वक्त लगा करंट, चार बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत

कि तेजपाल के पड़ोसी ने भी बताया कि रोजाना की तरह उसने मंगलवार रात को भी घर पहुंचने के बाद ई रिक्शा को चार्ज पर लगा दिया बुधवार की सुबह जब चार्जर को हटाने गया तो यह हादसा हो गया, पड़ोसी के अनुसार करंट का झटका इतना तेज था कि तेजपाल को चीखने मौका नहीं मिला, लगते ही तेजपाल की मौत हो गयी साथ ही जब काफी देर तक नहीं पड़ा रहा रहा।