9 KM साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया था डिलीवरी बॉय, लोगों ने गिफ्ट की ऐसी चीज कि …

    0
    209
     9 KM साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया था डिलीवरी बॉय, लोगों ने गिफ्ट की ऐसी चीज कि …

    अक्‍सर लोग घर बैठे खाने-पीने का सामान ऑर्डर कर देते हैं। आज के समय में भी दुनिया में एक से एक दयालु लोग है। आज हम बात करेंगे, हैदराबाद निवासी राॅबिन मुकेश की। हैदराबाद के किंग कोटी में रहने वाले रॉबिन मुकेश ने पिछले दिनों फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो में खाना ऑर्डर किया। करीब 20 मिनट बाद डिलीवरी बॉय उनका खाना लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच गया।

    डिलीवरी बॉय का नाम मोहम्‍मद अकील अहमद था। केवल मुकेश ही नहीं, हैदराबाद के बाकी लोग भी एक जोमैटो “डिलीवरी बॉय” के लिए बाइक खरीदने के लिए धन जुटाने के लिए एक साथ आए। रॉबिन ने गौर किया कि अकील 20 मिनट तक करीब 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर उनके घर तक पहुंचा था।

    9 KM साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया था डिलीवरी बॉय, लोगों ने गिफ्ट की ऐसी चीज कि ...

    अक्‍सर लोग घर बैठे खाने-पीने का सामान ऑर्डर कर देते हैं। कुछ ही देर में कोई डिलीवरी बॉय उस सामान की डिलीवरी करने आ जाता है। हैदराबाद निवासी रॉबिन मुकेश ने सोमवार रात जोमैटो पर ऑर्डर दिया। 20 मिनट बाद जब ऑर्डर दिया गया तो मुकेश यह देखकर हैरान रह गए कि डिलीवरी एक्जीक्यूटिव साइकिल पर आ गया है। एक साल से जोमैटो डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रहे मोहम्मद अकील अहमद ने 20 मिनट में करीब नौ किलोमीटर की दूरी तय की थी।

    9 KM साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया था डिलीवरी बॉय, लोगों ने गिफ्ट की ऐसी चीज कि ...

    मुकेश ने अकील की एक तस्वीर क्लिक की और तारीफ़ लायक इस काम की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली। रॉबिन ने उसकी मदद करने की ठानी। इसके लिए रॉबिन ने अकील की एक फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद लोगों का अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स देखकर रॉबिन ने सोशल मीडिया के जरिये अकील के लिए फंड जुटाना शुरू किया।

    9 KM साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया था डिलीवरी बॉय, लोगों ने गिफ्ट की ऐसी चीज कि ...

    तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वजह से मुकेश चर्चा का विषय बने हुए है। देखते ही देखते करीब 10 घंटे में 60 हजार रुपये इकट्ठे हो गए। इसके बाद रॉबिन ने फंड को बंद कर दिया। इस दौरान अकील के लिए 73,370 रुपये एकत्र हो गए थे।