सिद्धार्थ शुक्ला का अनसीन वीडियो हो रहा वायरल, फैंस नहीं रोक पा रहे आंसू

    0
    211
     सिद्धार्थ शुक्ला का अनसीन वीडियो हो रहा वायरल, फैंस नहीं रोक पा रहे आंसू

    अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। टीवी इंडस्ट्री के चहेते स्टार और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। सिद्धार्थ के यूं चले जाने से टीवी इंडस्ट्री के साथ उनके चाहने वाले भी काफी दुखी हैं। ऐसे में इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला का एक्ट्रेस सोनिया राठी के साथ एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

    सिद्धार्थ बिग बॉस सीजन 13 के विनर रहे थे और उनके करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा था। कता कपूर के ओटीटी एप ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हुई ब्रोकन बट ब्यूटिफुल 3 में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी नजर आए थे, इनकी जोड़ी को दर्शकों ने ऑनस्क्रीन खूब पसंद किया था। ऐसे में सिद्धार्थ भले ही अब इस दुनिया में न रहे हों, लेकिन वह अपने चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे।

    सिद्धार्थ शुक्ला का अनसीन वीडियो हो रहा वायरल, फैंस नहीं रोक पा रहे आंसू

    कम उम्र में उनके जाने से पूरी इंडस्ट्री और उनके फैंस काफ़ी उदास हैं। उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था। उनके फैन्स को सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी हर बात इमोशनल कर जाती है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसे देखकर सिद्धार्थ के फैंस अपने एक्टर की याद में डूब गए हैं। ऐसे में अब ब्रोकन बट ब्यूटिफुल 3 शो की एक अनसीन वीडियो फैंस के साथ शेयर किया गया है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला अलविदा कहते नजर आ रहे हैं और अब इसे देखकर हर कोई अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है।

    सिद्धार्थ शुक्ला का अनसीन वीडियो हो रहा वायरल, फैंस नहीं रोक पा रहे आंसू

    निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है। दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की ये वीडियो क्लिप ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 की प्रोड्यूसर सरिता तंवर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। ये क्लिप इस वेबसीरीज के क्लाइमेक्स की हैं जिसमें सिद्धार्थ अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ सोनिया राठी को अलविदा कहते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ सरिता ने एक लंबा सा नोट लिखा है।

    सिद्धार्थ शुक्ला का अनसीन वीडियो हो रहा वायरल, फैंस नहीं रोक पा रहे आंसू

    टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ से सिद्धार्थ शुक्ला रातों-रात घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गए थे। सरिता ने लिखा, “जब एक एक्टर इस दुनिया से जाता है तो हर कोई उसके दोस्तों और परिवार के दुख की बात करता है। लेकिन उनके फैंस का जो नुकसान होता है उसके बारे में कोई बात नहीं करता है।