14 वर्षीय छात्र के सामने सर्विस सेंटर ने किए हाथ खड़े, हाथों में फोन आते ही उड़ा देता हैं सारा डेटा

0
311
 14 वर्षीय छात्र के सामने सर्विस सेंटर ने किए हाथ खड़े, हाथों में फोन आते ही उड़ा देता हैं सारा डेटा

आजकल इंटरनेट का जमाना है, इसलिए किसी के फोन में चाहे बात करने के लिए कॉलिंग का रिचार्ज हो ना हो मगर इंटरनेट नेता का रिचार्ज हमेशा ही उपलब्ध रहता है। वैसे तो हर कोई पूरे दिन में अपने फोन में मौजूदा फीचर का इस्तेमाल करके डाटा उड़ा देता है।

यह बात कोई नई नहीं बल्कि सामान्य बातें हैं। मगर आपने कभी सोचा है कि एक ऐसे व्यक्ति का हाथ जिसके हाथ में फोन गया नहीं कि डाटा अपने आप गायब हो जाता है। वह भी मात्र 14 वर्षीय छात्रों की बात हो तो।

14 वर्षीय छात्र के सामने सर्विस सेंटर ने किए हाथ खड़े, हाथों में फोन आते ही उड़ा देता हैं सारा डेटा

दरअसल, अस्तित्व नाम का यह लड़का उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला स्थित गांव जट्टारी का निवासी हैं। अब यह छात्र पूरे जिलें में चर्चित हो रहा है। दरअसल, यह वाक्य उस वक्त का है जब अस्तित्व के पिता गौरव अग्रवाल ने बताया कि मई महीने से उनके घर में अचानक ही मोबाइल फोन का डेटा अपने आप उड़ने लगा हैं।

इस तरह की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही थी तो वे अपने फोन को लेकर सर्विस सेंटर पर भी गए। यह बीमारी आगे चलकर उनके बच्चे के भविष्य पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रही है. गौरव अपने बेटे के भविष्य को को लेकर भी चितिंत हैं. उसका अपने घर से निकलना भी दूभर हो जाएगा और आम आदमी भी उसको अपने पास बिठाने तक से कतरायेंगे।

14 वर्षीय छात्र के सामने सर्विस सेंटर ने किए हाथ खड़े, हाथों में फोन आते ही उड़ा देता हैं सारा डेटा

वहीं अस्तित्व का कहना है कि उसको अपने शरीर में किसी तरह का परिवर्तन महसूस नही कर पा रहा हैं। मगर वो इस बात से भी चिंतित है कि जब भी उसके संपर्क में आते ही मोबाइल के डेटा अपने आप गायब हो जाते हैं, जिसको लेकर उसको भी काफ़ी चिंताए सता रही हैं, क्योंकि कोरोना काल के दौरान वह अपनी पढ़ाई भी ठीक ढंग से नहीं कर पाया।

14 वर्षीय छात्र के सामने सर्विस सेंटर ने किए हाथ खड़े, हाथों में फोन आते ही उड़ा देता हैं सारा डेटा

उसकी क्लास ऑनलाइन लग रही थी और मोबाइल फोन के उसके संपर्क में आने से रिसेट होने से वह ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहा था। परिजनों के मुताबिक, उन्होंने अस्तित्व को डॉक्टरों से भी दिखाया लेकिन वो भी इसके बारे कुछ नहीं बता पाए। गौरव अग्रवाल ने बताया कि उनकी पत्नी बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर मायके गई हुई थी। उन्होंने इस दौरान यह बात भी नोटिस कि ऐसे में उनके मोबाइल फोन का डेटा नहीं उड़ा.

14 वर्षीय छात्र के सामने सर्विस सेंटर ने किए हाथ खड़े, हाथों में फोन आते ही उड़ा देता हैं सारा डेटा

जबकि उसके पीहर के सभी लोगों के मोबाइल का डेटा उड़ गया हैं। गौरव ने बताया कि तब जाकर उन्हें पता चला कि उनके बेटे के शरीर के संपर्क में आने से मोबाइल का डेटा अपने आप उड़ जा रहा है।