37 की उम्र में 11 बच्‍चे पैदा कर चुकी महिला फिर हुई प्रेग्‍नेंट, वजह जानकार आपकी हंसी छूट जाएगी

    0
    538
     37 की उम्र में 11 बच्‍चे पैदा कर चुकी महिला फिर हुई प्रेग्‍नेंट, वजह जानकार आपकी हंसी छूट जाएगी

    मां को हर इंसान की पहली गुरु माना जाता है। सभी लड़कियां माँ बनने का बेसब्री से इंतज़ार करती हैं। भारत में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार से लेकर सामान्य आबादी तक परेशान है, लेकिन अमेरिका के न्यू मैक्सिको में रहने वाली एक महिला ने 11 बच्चे पैदा कर डाले हैं। इतना ही नहीं वो एक बार फिर प्रेगनेंट है और मार्च 2022 तक उसके घर में फिर किलकारी गूंजने वाली है। आप ही बताइए, है न ये कमाल की बात?

    हर लड़की का सपना होता है उसकी शादी हो और वो बच्चो की माँ बने। 37 वर्षीय महिला 11 बच्चों की मां है। अब वह 12वें बच्‍चे की तैयारी में है। 37 साल की इस महिला का नाम कोर्टनी है और उनके पति क्रिस रोजर्स पादरी हैं। जब से इस दंपती से शादी हुई है, तब से इन्होंने हर साल एक बच्चे को जन्म दिया है।

    37 की उम्र में 11 बच्‍चे पैदा कर चुकी महिला फिर हुई प्रेग्‍नेंट, वजह जानकार आपकी हंसी छूट जाएगी

    माँ बनने के बाद एक औरत का जीवन सफल हो जाता है। एक मां ही होती है जो संतान में संस्कारों का बीज रोपण करती हैं। अब उनका परिवार इतना बड़ा हो चुका है कि उन्हें कहीं भी यात्रा करने के लिए एक बड़े ट्रेलर की ज़रूरत होती है और उनका घर भी छोटा पड़ने लगा है। कोर्टनी हाउसवाइफ हैं और घर पर रहकर बच्चों की फौज को संभालती हैं, जबकि 33 साल के उनके पति क्रिस चर्च में पादरी का काम करते हैं।

    37 की उम्र में 11 बच्‍चे पैदा कर चुकी महिला फिर हुई प्रेग्‍नेंट, वजह जानकार आपकी हंसी छूट जाएगी

    आज के समय और महंगाई को देख हुए वैसे तो एक ही बच्चा बहुत है लेकिन इन्होनें तो रिकॉर्ड ही बना डाला। इन दोनों का नाम ‘C’ अक्षर से शुरू होता है, ऐसे में उन्होंने अपने सभी बच्चों का नाम इसी अक्षर से रखा है। इनके 11 बच्चों में से 6 बेटे और 5 बेटियां हैं। ऐसे में क्रिस चाहते हैं कि उन्हें 12वें बच्चे के तौर पर बेटी हो, ताकि परिवार में बेटे और बेटियों की संख्या बराबर हो जाए।

    37 की उम्र में 11 बच्‍चे पैदा कर चुकी महिला फिर हुई प्रेग्‍नेंट, वजह जानकार आपकी हंसी छूट जाएगी

    महिला का कहना है कि डिलीवरी की चिंताओं के बावजूद, उसे प्रेग्नेंट होना पसंद है। वह बताती हैं वे और उनके पति पहले से ही 12 बच्चे पैदा करना चाहते थे। उनके इस मिशन में बच्चों ने भी साथ दिया, जो हर साल उनसे एक और बच्चे की डिमांड करते हैं।