कोरोना वैक्सीनेशन अभियान महामारी से निपटने का एक मिशन : कृष्णपाल गुर्जर

0
235
 कोरोना वैक्सीनेशन अभियान महामारी से निपटने का एक मिशन : कृष्णपाल गुर्जर

आमजन के स्वस्थ के मद्देनजर कॅरोना वैक्सिनेश अभियान के साथ एक मिशन भी है। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों क्रमशः सैक्टर – 16 एवं गांव मवई में आयोजित हुए करोना वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने के दौरान उपस्थित लोगों से संबोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि देश में गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर लोगो द्वारा कोरोना विषाणु रोधी टीके की 2 करोड़ से अधिक खुराक लगवा कर एक रिकॉर्ड बनाया है।

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान महामारी से निपटने का एक मिशन : कृष्णपाल गुर्जर

जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर एक कीर्तिमान के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान रूपी मिशन को सभी के सामूहिक प्रयासों से ही मिलकर ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने व अपने परिवार जनों के जन्मदिवस या परिवार से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के आधार पर भी वैक्सीनेशन करवा कर खुद को व परिवारजनों को इस बारे प्रेरित करे।

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान महामारी से निपटने का एक मिशन : कृष्णपाल गुर्जर

उन्होंने कहा कि आमजन कॅरोना वैक्सीनेशन अभियान को एक मिशन के रूप में पूरा करने में करते हुए, अपने व अपने परिवार की जीवन की रक्षा को ध्यान में रखते हुए करोना वैक्सीनेशन जरूर करवाएं अपने जीवन से जोड़कर अपने स्वास्थ्य के दृष्टिगत इसे लगाएं ताकि कॅरोना महामारी से उत्पन्न बुरे प्रभावों से बचा जा सके।

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान महामारी से निपटने का एक मिशन : कृष्णपाल गुर्जर

इस दौरान उन्होंने कारखाना बाग 16/5 मथुरा रोड़ के औद्योगिक क्षेत्र में लगाए गए रक्तदान शिविर के अवसर पर उपस्थित युवाओं को रक्त- दान के लिए भी प्रेरित किया और युवाओं का आव्हान किया कि समाज मे युवा लोग समय-समय पर रक्तदान करते रहें ताकि जहां एक और उनके स्वास्थ्य बना रहे साथ ही रक्तदान से किसी जरूरतमंद की मदद भी हो जाए। अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता, डॉ रमेश, डॉ मानसिंह, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, भगवान सिंह, मनोज बालियान, पार्षद छत्रपाल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।