किस्मत होतो ऐसी : बुजुर्ग के खाते में अचानक आए 52 करोड रुपए, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे

    0
    175
     किस्मत होतो ऐसी : बुजुर्ग के खाते में अचानक आए 52 करोड रुपए, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे

    किस्मत का कुछ नहीं पता होता कि कब पलट जाये। कई लोगों के बैंक में अचानक पैसे आ जाते हैं। ऐसे ही बिहार में अचानक लोगों के बैंक खाते में रुपये आने का स‍िलसिला जारी है। लगातार खाते में मोटी-मोटी रकम भेजी जा रही है। कटिहार के मामले की अभी चर्चा खत्म नहीं हुई थी कि मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि आ गई।

    जब से यह खबर लोगों ने सुनी है तभी से यह चर्चा का विषय बन चुका है। भारत में बेरोजगारी काफी हद तक फैली हुई है जहां काफी लोग दो वक्त की रोटी मुश्किल से खा पाते हैं। एक सामान्य इंसान बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पेट भरता है।

    किस्मत होतो ऐसी : बुजुर्ग के खाते में अचानक आए 52 करोड रुपए, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे

    राशि का नाम सुनते ही लोग दांतो उंगली काट रहे हैं और जिनके खाते में राशि आई है वह अपनी खुशी का इजहार भी नहीं कर पा रहे हैं। भारत में अधिकांश लोग गांव में रहते हैं और खेतीबाड़ी तथा पशुपालन पर निर्भर रहते हैं। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र का है। यहां एक वृद्ध अपनी वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए निजी सीएसपी संचालक के पास गया।

    किस्मत होतो ऐसी : बुजुर्ग के खाते में अचानक आए 52 करोड रुपए, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे

    जो भी सरकार सत्ता में आती है वह किसान के भले के बारे में बातें करती है लेकिन इस पर अमल कोई भी नहीं करता। बहरहाल इस मामले में व्यक्ति ने सीएसपी संचालक को अपना आधार कार्ड दिया और राशि चेक करवाने के लिए अंगूठा लगाया। इसके बाद सीएसपी संचालक दंग रह गया। वह सोचने लगा कि आखिर 52 करोड़ से अधिक राशि उस बुजुर्ग के खाते में कैसे पहुंची।

    किस्मत होतो ऐसी : बुजुर्ग के खाते में अचानक आए 52 करोड रुपए, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे

    बुजुर्ग के बेटे का कहना है कि कुछ राशि उन्हें दी जाये। उनका परिवार बेहद गरीब है। कुछ राशि मिलेगी तो मदद होगी उनकी।