रावल शिक्षण संस्था द्वारा जापान में संपन्न हुए टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पदक जीतने वाले वीरों का अभूतपूर्व अभिनन्दन किया गया

0
256
 रावल शिक्षण संस्था द्वारा जापान में संपन्न हुए टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पदक जीतने वाले वीरों का अभूतपूर्व अभिनन्दन किया गया

फरीदाबाद का नाम जापान की धरती से विश्व पटल पर चमकाने वाले 19 वर्षीय मनीष नरवाल ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है । वहीँ सिंहराज अधाना ने निशाने बाजी की अलग-अलग स्पर्धाओं में सिल्वर तथा ब्रोंज मैडल जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है ।

साधारण परिवेश तथा असाधारण प्रतिभा के धनी दोनों विजेताओं को अपने बीच पाकर रावल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न व उत्साहित नज़र आये । अपने संबोधन में सिंहराज अधाना ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सबसे पहले अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य बनायें, फिर अनुशासन में रह कर निरंतर कड़ी मेहनत करें ।

रावल शिक्षण संस्था द्वारा जापान में संपन्न हुए टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पदक जीतने वाले वीरों का अभूतपूर्व अभिनन्दन किया गया

अपने लक्ष्य तक पहुँचने में असंख्य बाधाओं का सामना हमें करना पड़ता है, कभी-कभी हौसला पस्त होने लगता है पर हिम्मत ना हारें, आगे बढ़ते जाएँ एक दिन जरूर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेंगे । रावल कान्वेंट स्कूल के पूर्व छात्र रहे सिंहराज अधाना ने अपने पूर्व अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं का इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।

मनीष नरवाल ने सभी विद्यार्थोयों को संदेश दिया की हमें अपनी कमजोरियों का बहाना ले कर कभी भी हौसला नहीं हारना चाहिए । हर बच्चा सब कुछ कर सकता है बस उसे संकल्प लेने की जरुरत है । इस सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं ।

रावल शिक्षण संस्था द्वारा जापान में संपन्न हुए टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पदक जीतने वाले वीरों का अभूतपूर्व अभिनन्दन किया गया

रितु चौधरी ने कहा की हमें गर्व है की हमारे दोनों बच्चे असंख्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेंगे ।
रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी० बी० रावल व प्रो-चेयरमैन अनिल रावल ने सभी अतिथियों का फूल व शॉल भेंट कर अभिवादन किया ।

इस सम्मान समारोह में हरियाणा एडूकेटर्स क्लब के प्रेसिडेंट रमेश डागर, शिक्षाविद गौरव पाराशर, दीपक यादव, अजीत डागर के अतिरिक्त दिलबाग सिंह नरवाल, सुनील अधाना, ऊधम सिंह अधाना समेत अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे ।

रावल शिक्षण संस्था द्वारा जापान में संपन्न हुए टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पदक जीतने वाले वीरों का अभूतपूर्व अभिनन्दन किया गया

रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ० सी० वी० सिंह ने समारोह को सफल बनाने के लिए अपने सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं अतिथियों का धन्यवाद किया ।