पराली न जलाने को लेकर किसानों के लिए सरकार उठाएगी यह अहम कदम, खैरेंका गांव को लिया गोद

0
279
 पराली न जलाने को लेकर किसानों के लिए सरकार उठाएगी यह अहम कदम, खैरेंका गांव को लिया गोद

किसानों द्वारा पराली को ना चलाने के लिए केंद्र सरकार अब किसानों को जागरूक करेगी केंद्र में पराली ना जलाने के लिए खैरेंका गाँव को गोद ले लिया है गांव में अब कोई भी किसान पराली नहीं जलाए इसका पूरा ध्यान केंद्र सरकार रहेगी साथ ही पड़ोसी गांव को भी पराली न जलाने के लिए जागरूक करेगी इससे पहले केंद्र सरकार ने पनिहारी व फरवाई गांव को पिछले साल गोद लिया था।

जिले में 83 हजार हेक्टर क्षेत्र में धान की बिजाई की जाती है कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा गोद लिए गए खैरेंका गांव में किसानों को जागरूक करने योजना तैयार की गई है इसमें गांव में समय-समय पर विचार गोष्ठी सेमिनार आयोजित किए जाएंगे इस गोष्ठी और सेमिनार से किसानों को जागरूक किया जाएगा ।

पराली न जलाने को लेकर किसानों के लिए सरकार उठाएगी यह अहम कदम, खैरेंका गांव को लिया गोद

किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जाएगी किसानों को पराली को भूमि में मिलाने से जो फायदा होता है उसके बारे में जानकारी दीजिए किसानों को धान की फसल निकालने के बाद सीधी बिजाई करने के बारे में बताया जाएगा इसी के साथ गांव में समय समय पर जागरुकता प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा

पराली न जलाने को लेकर किसानों के लिए सरकार उठाएगी यह अहम कदम, खैरेंका गांव को लिया गोद

खैरेंका के राजकीय व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा विद्यार्थियों को पराली से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के बारे में भी बताया जाएगा जिससे विद्यार्थी अपने अभिभावकों को जागरूक कर सकें इस वर्ष गांव और खैरेंका को गोद लिया गया है गांव में समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे कोई भी किसान अब पराली नहीं जलाए

पराली न जलाने को लेकर किसानों के लिए सरकार उठाएगी यह अहम कदम, खैरेंका गांव को लिया गोद

पराली जलाने से जहां भूमि की उपजाऊ शक्ति कमजोर होती है इसी के कारण पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ता है हरियाणा पर्यावरण प्रदूषण मे पहले स्थान पर आता है इसका एक कारण पराली जलाना भी हो सकता है इसलिए केंद्र सरकार इस बात पर किसानों की सहायता करेगी और उन को जागरूक करेंगे कि पराली ना जलाई जाए।