सुरक्षा के दायित्व को शत-प्रतिशत निभाते हुए सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र रेवाड़ी द्वारा वैक्सीन  कैम्प  का आयोजन

0
314
 सुरक्षा के दायित्व को शत-प्रतिशत निभाते हुए सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र रेवाड़ी द्वारा वैक्सीन  कैम्प  का आयोजन


दिनांक 21 सितम्बर  2021 को सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र मॉडल टाउन रेवाड़ी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीन  कैम्प  का आयोजन किया गया।

सुरक्षा के दायित्व को शत-प्रतिशत निभाते हुए सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र रेवाड़ी द्वारा वैक्सीन  कैम्प  का आयोजन


इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग सीएमओ डॉ अशोक कुमार सीएमओ रेवाड़ी उपस्थित रहे उन्होंने इस कोविड-19 कैंप के आयोजन का शुभारंभ किया। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र सामाजिक कार्यों के लिए एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

सुरक्षा के दायित्व को शत-प्रतिशत निभाते हुए सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र रेवाड़ी द्वारा वैक्सीन  कैम्प  का आयोजन

केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती उषा सहगल ने अवगत कराया कि इस वैक्सीनेशन कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आसपास के लोगों को वैक्सीन लगाई गई । जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को तथा इसके अतिरिक्त आसपास के गाँव वालों को भी सूचित किया गया जिससे वह सब भी इस सुविधा का पूरा–पूरा लाभ उठा सकें।  साथ ही यह भी बताया कि कोविड-19 की  निशुल्क वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ-साथ लोगों की जिम्मेदारी को अपना कर्तव्य समझते हुए  कोविड-19 वैक्सीन के कार्य को सहर्ष पूरा किय।

सुरक्षा के दायित्व को शत-प्रतिशत निभाते हुए सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र रेवाड़ी द्वारा वैक्सीन  कैम्प  का आयोजन


जिसमें कुल मिलाकर 400   से अधिक सदस्यों ने लाभ उठाया | स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों ने  लोगों को सलाह दी है कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी लोग लापरवाही नहीं बरतें। मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी व नियमों का भी पालन करते रहें यह जरूरी है।
कोविड-19 वैक्सीन कैंप के अवसर पर सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र रेवाड़ी के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा इस अवसर पर सीटू सहगल,रेशमा सहगल, नरेंद्र सहगल ,मौना बहल, नेहा सहगल,आकांक्षा बहल,नीति बहल, रेखा सेहगल, नीरू, रिंपी सहगल, श्रुति, मनोज, वीना कपूर , गीता ,सरोज, शशि ,आंचल उपस्थित रहे।

सुरक्षा के दायित्व को शत-प्रतिशत निभाते हुए सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र रेवाड़ी द्वारा वैक्सीन  कैम्प  का आयोजन


नेहा सहगल ने सी एम ओ डॉ अशोक कुमार जी का हृदय से आभार व्यक्त किया क्योंकि उनके सहयोग से यह निशुल्क कैंप सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र में आयोजित किया गया और इसके साथ ही यह प्रार्थना की उनसे कि हम भविष्य में ऐसे कैंप लगाते रहे जिससे आसपास के लोगों को लाभ मिल सके।