हरियाणा के हिसार जिले चोरी का एक अजीब ही मामला सामने आया है, इस मामले में चोरी सोने – चांदी, अन्य सामान या रुपयों है पैसों की नहीं बल्कि अस्थियों की हुई है। मामला हिसार जिले के सेक्टर 16-17 में सिविल लाइन थाना के पास स्थित शमशानघाट का है, जहां युवक ने शमशानघाट का लाकर तोड़कर दिवंगत पटेल नगर निवासी ईश्वरी देवी की अस्थियां चुराईं।
अस्थियां चुराकर वह नजर पर पहुंचा और डिब्बे से निकालकर विसर्जित करके घर चला गया। इस चोरी के मामले पर पीड़ितों द्वारा कार्रवाई की मांग पर पुलिस ने धारा 380,454,295 का केस दर्ज किया व रविवार दोपहर बाद आरोपी पर काबू पा लिया।
आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने बालसमंद नहर से विसर्जित अस्थियों व डिब्बे को बरामद किया। आरोपी कैमरी रोड़ निवासी माल कॉलोनी का निवासी है, जिसका नाम अनिल है। अनिल के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस द्वारा आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पीड़ित नरेश कथूरिया ने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर को उनकी मां ईश्वर देवी का निधन हुआ था। जिनका अंतिम संस्कार सेक्टर 16-17 सिविल लाइन थाना के नजदीक श्मशानघाट में किया था। उन्हें 9 दिन बाद अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जाना था। इसलिए उन्होंने फूल चुगके/अस्थियां इकट्ठी करके एक डिब्बे में भरकर श्मशानघाट के लॉकर में रखवाई थी।
रविवार की सुबह पीड़ित जब अस्थियों की अगरबत्ती करने पहुंचे तो लॉकर में उन्हें अस्थियां नहीं मिलीं। कैमरे की फुटेज चेक की गई तो उन्हें वह युवक दिखाई दिया। फुटेज में पाया गया कि आरोपी शनिवार शाम 4:58 बजे आता है और 5:02 बजे अस्थियां चुराकर ले जाता है। चूंकि नहर में पानी कम था तो अस्थियां वहीं गिरी मिलीं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दोपहर 3 बजे किसी के गोदाम में भी घुसा था। आरोपी चोरी की नियत से गोदाम में घुसा था, जिसे पकड़ कर मार भी लगाई गई थी और फिर उसे छोड़ दिया गया था।