अब ऑफिस में महिला कर्मचारियों को अगर बुलाया इस नाम से तो खैर नहीं, गंवानी पड़ सकती है नौकरी

    0
    343
     अब ऑफिस में महिला कर्मचारियों को अगर बुलाया इस नाम से तो खैर नहीं, गंवानी पड़ सकती है नौकरी

    हर क्षेत्र में आज महिलाएं काम कर रही हैं। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां महिलाएं पीछे हों। लव, हनी, स्वीटी और बेबी ये सब ऐसे नाम है, जिनका इस्तेमाल कोई शख्स अपनी प्रेमिका से प्रेम का इजहार करने के लिए करता है। अब भले ही ये शब्द दो लोगों के बीच के प्रेम को बयां करते मगर कुछ एक बार ऐसे नाम किसी के जी का जंजाल बन सकते हैं। ब्रिटेन में एक शख्स अपने ऑफिस की महिला कर्मचारियों को लव, हनी, स्वीटी जैसे नामों से पुकारता था। इसके बारे में जैसे ही कंपनी को मालूम हुआ तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

    ऐसा करने वाले शख्स ने कंपनी के खिलाफ कोर्ट में अपील की गयी थी। आप भी अपने ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को उनके नाम के अलावा किसी और नाम से बुलाते हैं? अगर हां तो संभल जाइए। केस की सुनवाई के दौरान जज ने कंपनी के फैसले को सही माना है।

    अब ऑफिस में महिला कर्मचारियों को अगर बुलाया इस नाम से तो खैर नहीं, गंवानी पड़ सकती है नौकरी

    हिला कर्मचारियों को दूसरे नामों से न बुलाया करें। भले ही आपका इरादा गलत न हो। मेनचेस्टर में माइक हार्टले नाम का शख्स अपने ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को दूसरे नामों से बुलाता था। इस बारे में पहले कई महिलाओं ने उसकी शिकायत भी की थी। फिर कंपनी ने अपने उस कर्मचारी को नौकरी से निकालना ही ज्यादा बेहतर समझा।

    अब ऑफिस में महिला कर्मचारियों को अगर बुलाया इस नाम से तो खैर नहीं, गंवानी पड़ सकती है नौकरी

    ऑफिस में महिला कर्मचारियों को उनके निक नेम या फिर हनी, स्वीटी, लव कहकर बुलाना आपको बहुत भारी पड़ सकता है। इसके बाद जनाब कंपनी के खिलाफ लेकर कोर्ट पहुंच गया। मेनचेस्टर कोर्ट में इस मसले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद जज ने भी कंपनी के फैसले को जायज ठहराया। इसके साथ ही जज ने चेतावनी दी कि ऑफिस में महिला कर्मचारियों को ऐसे नामों से पुकारना एक तरह से उनका अपमान करना है।

    अब ऑफिस में महिला कर्मचारियों को अगर बुलाया इस नाम से तो खैर नहीं, गंवानी पड़ सकती है नौकरी

    जज ने कड़े शब्दों में कहा है कि ऑफिस में महिला कर्मचारी को लव बोलना उनकी इंसल्ट करना है। माइक हार्टले ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि वो महिलाओं को ही नहीं, बल्कि अपने ऑफिस के पुरुष कर्मचारियों को भी दूसरों नामों से बुलाता था। उसने कहा कि महिलाओं को ‘पेट नेम’ से बुलाने के पीछे मेरा कोई गलत मकसद नहीं था।