एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राजेश नागर को दिए ज्ञापन में जिले के सभी कॉलेजों को जेसी बोस यूनिवर्सिटी से जुड़वाने की करी मांग

0
327
 एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राजेश नागर को दिए ज्ञापन में जिले के सभी कॉलेजों को जेसी बोस यूनिवर्सिटी से जुड़वाने की करी मांग

जिले के अधिकांश कॉलेज एमडीयू के साथ संबद्ध होने के कारण छात्रों को कई बार बेवजह भी रोहतक तक दौड़ लगानी पड़ती है। जिसमें उनका समय और धन दोनों व्यर्थ जाते हैं। इसलिए जिले के कॉलेजों को जिले में ही स्थित जेसीबोस यूनिवर्सिटी के साथ संबद्ध करवाया जाए।

यह मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधिमंडल ने तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर को ज्ञापन सौंपते हुए कही। छात्रों ने उन्हें बताया कि फरीदाबाद और पलवल के छात्रों को एमडीयू के कामों के लिए रोहतक जाना बड़ी दिक्कत भरा होता है। हम चार पांच साल से यह मांग उठा रहे हैं कि दोनों जिलों के कॉलेजों को फरीदाबाद स्थित जेसी बोस यूनिवर्सिटी के साथ संबद्ध कर दिया जाए। जिससे हजारों बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिलेगी।

एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राजेश नागर को दिए ज्ञापन में जिले के सभी कॉलेजों को जेसी बोस यूनिवर्सिटी से जुड़वाने की करी मांग

छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी भी कारण से यदि यह संभव न हो तो एमडीयू का क्षेत्रीय केंद्र फरीदाबाद में खोल दिया जाए। छात्रों की बातों को सुनने के बाद विधायक राजेश नागर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस बारे में हर संभव प्रयास करेंगे। श्री नागर ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ ही भारत का भविष्य जुड़ा हुआ है।

इसलिए वह इस बारे में शिक्षा मंत्री जी बात करेंगे और हर संभव प्रयास द्वारा छात्रों को राहत दिलवाएंगे। इस अवसर पर एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत राघव, गौतम भड़ाना, हिमांशी वर्मा, पुनीत चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।