अगर आपके पास है 5 रुपये का ये वाला नोट तो हो सकते है मालामाल, जानिए-क्या है तरीका

    0
    601
     अगर आपके पास है 5 रुपये का ये वाला नोट तो हो सकते है मालामाल, जानिए-क्या है तरीका

    लॉटरी लगते देर नहीं लगती है। किसी भी समय आपकी किस्मत का ताला खुल सकता है। ज़माना बीत जाएगा पर कुछ लोगों की पुरानी चीज़ों को सहेज के रखने की आदत नहीं जाती। कई लोगों को पुराने सिक्के और नोट कलेक्ट करने का शौक होता है। उनके लिए यह अच्छी खबर है। वो लोग अपने 1, 2, 5 रुपये के पुराने सिक्के या नोट के जरिए मालामाल हो सकते हैं।

    कुछ रेयर नोट के जरिए वो लोग हज़ारों-लाखों कमा सकते है। अगर आपको पुराने सिक्के जमा करने का शौक है तो यह शौक आपको लखपति बना सकता है। कई लोगों को एंटीक चीज़ों को संभाल कर रखने की आदत होती है, जिसकी वो जिंदगी भर कद्र करते हैं। पुराने सिक्कें और नोट को एंटीक कैटेगरी में रखा जाता है।

    अब पुराने सिक्के, दुर्लभ नोट, बंद हो चुकी करेंसी, स्पेशल नोट और सिक्कों की ऑनलाइन मार्केट में खूब डिमांड रहती है। जिन लोगों के पास 5 रुपए का नोट है, वो इसे बेचकर हज़ारों कमा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपके नोट में यह सभी खास बातें होनी चाहिए, जो आपको 5 रुपए सेल करने पर 30 हज़ार दिलवा सकता है।

    अगर आपके पास है 5 रुपये का ये वाला नोट तो हो सकते है मालामाल, जानिए-क्या है तरीका

    पैसों का संग्रह करने वाले लोग इन पुराने और अनोखे सिक्कों और नोटों की भारी रकम देने को तैयार रहते हैं। 30 हज़ार रुपए कमाने के लिए आपके पास रखे 5 रुपए के नोट में ट्रैक्टर बना होना चाहिए। साथ ही उसमें 786 नंबर भी लिखा होना चाहिए। इस नोट को एंटीक कैटेगरी में रेयर माना जाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में इस नोट को एक्सट्रीमली रेयर की मान्यता मिली है।

    अगर आपके पास है 5 रुपये का ये वाला नोट तो हो सकते है मालामाल, जानिए-क्या है तरीका

    दुनियाभर में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें पुराने सिक्कों को कलेक्ट करने का शौक होता है। शौक बड़ी चीज होती है। 5 रुपए का यह नोट अगर आपके पास है, तो आपकी किस्मत घर बैठे ही चमक सकती है।