2 साल की बच्ची ने दिखाई गजब की समझदारी, पुलिस बुला कर ऐसे बचाई गर्भवती माँ की जान

    0
    177
     2 साल की बच्ची ने दिखाई गजब की समझदारी, पुलिस बुला कर ऐसे बचाई गर्भवती माँ की जान

    बच्चे एक मां बाप के लिए उनका पूरा संसार होते हैं। मां और बच्चों का रिश्ता सबसे पवित्र होता है। तीन साल की बच्ची ने रेलवे स्टेशन पर बेहोश हो गई मां को मदद दिलाने के लिए गजब की समझदारी दिखाई। खुद डॉक्टरी मदद दिलाने और बोलने से असहाय इस बेटी ने कुछ दूर खड़ी आरपीएफ के महिला कॉन्स्टेबल के पास जाकर उसकी अंगुली पकड़ी और अपनी मां के पास ले गई।

    महिला के साथ 6 महीने का दुधमुंहा बच्चा भी था। अपने बच्चों को हर एक मां बाप हर मुसीबत से बचाने की कोशिश करता है। महिला कॉन्स्टेबल ने बाकी पुलिस वालों की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

    2 साल की बच्ची ने दिखाई गजब की समझदारी, पुलिस बुला कर ऐसे बचाई गर्भवती माँ की जान

    एक मां अपने बच्चों से जितना प्यार करती है उतना ही बच्चे भी अपनी मां से प्यार करते है। यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला गिरकर बेहोश हो गई। उसके साथ करीब तीन साल की बेटी थी। मां के नहीं उठने पर बच्ची पहले खूब रोई। बाद में वह थोड़ा दूर खड़ी आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल के पास पहुंची।

    2 साल की बच्ची ने दिखाई गजब की समझदारी, पुलिस बुला कर ऐसे बचाई गर्भवती माँ की जान

    दुनिया में कई ऐसी घटनाये घटित होती रहती है, जिन्‍हे इन दिनों सोशल मीडिया के माध्‍यम से हमें सुनने को मिलती रहती है। बच्ची ने अंगुली पकड़ ली पहले महिला कॉन्स्टेबल कुछ नहीं समझी। लेकिन लड़की जब उसको एक तरफ ले जाने लगी तो वह चल पड़ीं। बच्ची महिला कॉन्स्टेबल को अपनी मां के पास तक ले गई।

    2 साल की बच्ची ने दिखाई गजब की समझदारी, पुलिस बुला कर ऐसे बचाई गर्भवती माँ की जान

    एक छोटे से बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी मां की जान बचा ली। प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर महिला को बेहोश देख कॉन्स्टेबल परेशान हो गई। कॉन्स्टेबल ने देखा महिला बेहोश पड़ी है। उसके ऊपर एक दुधमुंहा बच्चा भी लेटा है। महिला कॉन्स्टेबल ने जीआरपी को बुलाया। जीआरपी ने ऐम्बुलेंस को कॉल कर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।