HomePoliticsहरियाणा से दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक मार्ग होंगे दुरुस्त, किसान आंदोलन...

हरियाणा से दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक मार्ग होंगे दुरुस्त, किसान आंदोलन के कारण परेशान है आम जनमानस

Published on

हरियाणा और दिल्ली की सरहदों पर बैठे किसानों से कहीं ना कहीं प्रशासन के साथ-साथ आम जनमानस भी दुखी हो चुका है सिंघु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर के बंद होने के कारण हरियाणा की ओर से दिल्ली जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना आए दिन करना पड़ता है। इसी कड़ी में हरियाणा के गृहमंत्री और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसान आंदोलन के चलते दोनों बॉर्डर के बंद होने के कारण वैकल्पिक रास्तों को तुरंत प्रभाव से ठीक करने का कार्य शुरू कर दें ।

जिससे आम लोगों को हरियाणा से दिल्ली जाने में आसानी हो सके दरअसल में अनील विज ने उच्च अधिकारी की बैठक की, इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसान आंदोलन की वजह से जो रास्ते बंद हो चुके हैं उसके बदले में जो वैकल्पिक रास्ते शुरू किए गए थे उन्हें जल्द से जल्द उन रास्तों को ठीक करना होगा इस बारे में आज से ही कार्य शुरू हो जाना चाहिए उन्होंने किसानों से बातचीत के लिए गठित की गई

हरियाणा से दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक मार्ग होंगे दुरुस्त, किसान आंदोलन के कारण परेशान है आम जनमानस

राज्य स्तर की कमेटी का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित कमेटी से सोनीपत में विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उन्होंने दिल्ली जाने वाले रास्तों को ठीक कराने की बात रखी जिसको संज्ञान में लेते हुए आज सभी वैकल्पिक रास्तों को ठीक करवाने के निर्देश संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को दिए गए सोनीपत से दिल्ली जाने वाले एच एस आई आई डी सी सी के अंतर्गत आते हैं ।

उन्हें जल्दी ठीक करवाएं कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर पब्लिक टॉयलेट की व्यवस्था भी की जाए हरियाणा की ओर से दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक रास्तों के संबंध में जानकारी देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सिरसा खटकर बहरा बांकीपुर से मनाली तक की 8 किलोमीटर सड़क जीटी रोड से जीटी कला खुर्द तक 5 पॉइंट 5 किलोमीटर सड़क नाथूपुर से चमोली तक 4 पॉइंट 6 किलोमीटर सड़क तथा ऐसी अन्य सड़कों को ठीक कराया जाएगा

हरियाणा से दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक मार्ग होंगे दुरुस्त, किसान आंदोलन के कारण परेशान है आम जनमानस

जीडी रोड़ से नांगल कलां-पीयू मनीयारी से नरेला बार्डर तक की 4 किलोमीटर सडक़, लामपुर बार्डर से नाहरा-नहरी रोड़ तक की 12.69 किलोमीटर सडक़ और बिस्मामील से जठेड़ी रोड़ तक की 11.75 किलोमीटर सडक़ को पीडब्ल्यूडी द्वारा ठीक करवाया जाएगा। इसी प्रकार, सोनीपत-राठधाना-अकबरपुर बरोटा से सैफियाबाद (दिल्ली बार्डर तक) तक और कुंडली क्षेत्र की अंदर की सडक़ को एचएसआईआईडीसी द्वारा ठीक करवाया जाएगा।

हरियाणा से दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक मार्ग होंगे दुरुस्त, किसान आंदोलन के कारण परेशान है आम जनमानस

उन्होंने झज्जर जिला की सडक़ों के संबंध में बताया कि बहादुरगढ़ से झारोदा बार्डर (दिल्ली) की 3 किलोमीटर की सडक़, बहादुरगढ से निजामपुर (दिल्ली ) की 3.5 किलोमीटर की सडक़, बहादुरगढ से निजामपुर (दिल्ली ) बाया बमनोली की 4 किलोमीटर की सडक़ पीडब्ल्यूडी द्वारा तथा बहादुरगढ़ से झाडौदा (दिल्ली ) बाया सिदीपुर की 6 किलोमीटर की सडक़ एचएसएएमबी, रेडक्त्रास रोड नियरा पीपीएमआईई से पीवीसी मार्किट दिल्ली (टिकरी) की 2 किलोमीटर की सडक़ एमसी बहादुरगढ़, सैनिक स्कूल से बाईपास से दिल्ली तक की 2 किलोमीटर की सडक़ एमसी बहादुरगढ़, बहादुरगढ़ से नजफगढ़ (दिल्ली) वाया गांव ईशरहेडी की 7 किलोमीटर की सडक़ पीडब्ल्यूडी, बहादुरगढ़ से निजामपुर सडक़ वाया छोटूराम नगर (एमआईई रेलवे क्त्रांसिंग) की 2 किलोमीटर की सडक़ एमसी बहादुरगढ़, तथा सैक्टर-9 मोड से मामा चैक बहादुरगढ़ की 0.7 किलोमीटर की सडक़ , सेक्टर-9 मोड़ से झाडौदा फ्लाईओवर बाईपास की 3 किलोमीटर की सडक़, झाडौदा फलाईओवर बाईपास से बलौर चैक बाईपास की 3 किलोमीटर की सडक़ एनएचएआई द्वारा ठीक करवाई जाएगी।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...