‘मुस्लिम बने तो नर्क में नहीं जाओगे’: 9वीं के छात्र रहे विनोद को मस्जिद में गले लगा कलीम सिद्दीकी ने बना दिया नूर मुहम्मद

0
323
 ‘मुस्लिम बने तो नर्क में नहीं जाओगे’: 9वीं के छात्र रहे विनोद को मस्जिद में गले लगा कलीम सिद्दीकी ने बना दिया नूर मुहम्मद

मेरठ से आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में एटीएस की टीम द्वारा गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी के तार आब फरीदाबाद से भी जुड़े हुए हैं, यूपी एटीएस से कहा जा रहा है, कि कलीम सिद्दीक़ी के ताल्लुक पाकिस्तान से भी हैं। कलीम सिद्दीकी और उसके पास अन्य साथियों के खिलाफ सेक्टर 17 में जबरन धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया हैं, साथिया होती है कि एक व्यक्ति विनोद नामक का धर्मांतरण कराया गया था साथ ही विनोद ने अब मुकदमा भी दर्ज कराया हैं। शिकायतकर्ता आरोप है कि मौलाना के कुछ साथी अभी फरीदाबाद में है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

‘मुस्लिम बने तो नर्क में नहीं जाओगे’: 9वीं के छात्र रहे विनोद को मस्जिद में गले लगा कलीम सिद्दीकी ने बना दिया नूर मुहम्मद

विनोद ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 2011 में वह अपने परिवार के साथ 70 सत्रह की प्रेम नगर की झुग्गियों में रहता था। फ्री के पड़ोस में कुछ मुस्लिम भी रहते थे साथ ही अक्सर उनसे बातचीत भी होती ही रहती थी साथियों का कहना है कि आरोपियों ने विनोद को बातचीत में कुछ पैसे और अन्य जरूरी सामान दिए थे इसके चलते हैं उनकी बातों मे आकर फस गया और वह जाल बिछाते रहे और विनोद उसमें फंसता चला गया।

‘मुस्लिम बने तो नर्क में नहीं जाओगे’: 9वीं के छात्र रहे विनोद को मस्जिद में गले लगा कलीम सिद्दीकी ने बना दिया नूर मुहम्मद

उसी के बाद दिल्ली शहीन बाग की एक मस्जिद में मौलाना कलीम सिद्दीकी और विनोद की मुलाकात हुई जहां उसने विनोद को गले लगाते हुए मतांतरण किया और साथ ही उसका नाम भी बदलकर नूर मोहम्मद रख दिया उसके बाद चंगुल से छूटकर विनोद ने बताया कि उसने गुजरात और उत्तर प्रदेश में इस्लामी तालीम के लिए भेजा, जहां उसे हिंदू धर्म के बारे में बुराइयां बताएंगे और इस्लाम धर्म के बारे में अच्छाइयां बताएंगे, इससे यह पता चलता है कि वह उसके मन से हिंदू धर्म के खिलाफ ज़हर धोलना चाहते थे। साथ ही बताया वह कक्षा 9 में पढ़ता था तब से यह लोग हिंदू धर्म के बारे में भला बुरा बोलते थे। आरोपियों ने हिंदू धर्म के बारे में भ्रामक बातें बताकर ब्रेनवाश कर मुस्लिम धर्म अपना कर ,जहन्नुम से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर शिकायतकर्ता से स्थानीय मस्जिद में जबरदस्ती कर कलमा पढ़वा दिया था।

‘मुस्लिम बने तो नर्क में नहीं जाओगे’: 9वीं के छात्र रहे विनोद को मस्जिद में गले लगा कलीम सिद्दीकी ने बना दिया नूर मुहम्मद

पुलिस प्रवक्ता शुगर सिंह का कहना है कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है साथ ही पुलिस द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है और वह उस मामले को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं।

‘मुस्लिम बने तो नर्क में नहीं जाओगे’: 9वीं के छात्र रहे विनोद को मस्जिद में गले लगा कलीम सिद्दीकी ने बना दिया नूर मुहम्मद

साथ ही विनोद ने पुलिस को बताया कि मौलाना कलीम सिद्दीकी उसे पाकिस्तान में आतंकवादी की ट्रेनिंग के लिए भी भेजने के लिए बोला लेकिन 2018 में आरोपियों के चंगुल से छूट कर विनोद फरीदाबाद में 2 साल गुमनामी से बिताए थे, वहीं 2020 में जब उसकी बहन की शादी का उसे पता चला तो मैं अपने परिवार से मिला परिवार के लोगों को समझा कर अपने साथ मिलाया और अब जाकर सेक्टर 17 थाने में मौलाना समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

वहीं, यूपी एटीएस ने कहा है कि कलीम सिद्दीकी के धर्मांतरण का नेटवर्क उमर गौतम से भी बड़ा है. मौलाना कलीम के ताल्लुक पाकिस्तान से भी हैं. माना जा रहा है कि अवैध धर्मांतरण के लिए पाकिस्तान से भी फंडिंग हुई। कलीम सिद्दीकी पर लाखों लोगों के धर्मांतरण का शक है. ऐसे में फरीदाबाद में धर्मांतरण करने वालों की संख्या एक से अधिक हो सकती है. कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद से उसके साथी फरार हैं.

‘मुस्लिम बने तो नर्क में नहीं जाओगे’: 9वीं के छात्र रहे विनोद को मस्जिद में गले लगा कलीम सिद्दीकी ने बना दिया नूर मुहम्मद

साथ ही यूपी एटीएम का कहना है कि कलीम सिद्दीकी के धर्मतरण का नोटिस अमर गौतम से भी बड़ा है।साथ ही मौलाना कलीम के तारे पाकिस्तान से भी हैं साथ ही अवैध धर्मतरण के लिए पाकिस्तान से भी फंडिंग होती है। साथ ही लाखों लोगों के धर्मतरण का भी शक है। ऐसे में फरीदाबाद में धर्म कर्म करने वाले लोगों की संख्या अधिक भी हो सकती है कलीम सिद्दीकी गिरफ्तारी के बाद आपके सारे साथी अभी तक फरार हैं लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

‘मुस्लिम बने तो नर्क में नहीं जाओगे’: 9वीं के छात्र रहे विनोद को मस्जिद में गले लगा कलीम सिद्दीकी ने बना दिया नूर मुहम्मद

साथ ही पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ साजिश रचने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हिंदू धर्म के बारे में भड़काने के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।