जानिए कैसे कर सकते हैं जीमेल एप से वीडियो कॉलिंग ।

0
935

कोरोना महामारी ने हर व्यक्ति के काम करने के अंदाज़ को बदल कर रख दिया है | आज से 3 महीनें पहले जहाँ सेमिनार होते थे वहीँ आज वेबिनार (वीडियो कॉल पर कोई ख़ास मीटिंग या वेब बेस्ड सेमिनार) हो रहे हैं | भारत में जब लॉकडाउन हुआ तभी से एक चीज़ बहुत प्रचलित हुई हैं आपने भी उसका उपयोग किया होगा, हम बात कर रहे हैं ज़ूम एप की |

जानिए कैसे कर सकते हैं जीमेल एप से वीडियो कॉलिंग ।

हम सभी के एंड्रॉयड फ़ोन की रीड की हड्डी जीमेल के ज़रिये भी अब वीडियो कॉल हो सकती है | दरसअल दुनियाभर में लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉन्फ्रेसिंग एप ज़ूम का इस्तेमाल बहुत तेज़ रफ़्तार से बढ़ा है | ऐसे में टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनियां जैसे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक भी इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहतीं और ज़ूम को टक्कर देने के लिए कंपनियां अपने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स को और भी बेहतर बनाने में लगी रही।

जानिए कैसे कर सकते हैं जीमेल एप से वीडियो कॉलिंग ।

दिग्गज कंपनी गूगल ने ज़ूम को टक्कर देने और विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए गूगल ने स्मार्टफोन के जीमेल ऐप पर गूगल मीट शॉर्टकट ऐड किया है। यह शॉर्टकट कंपनी ने ऐंड्रॉयड और आइओस दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के लिए यह ऑप्शन ऐड किया गया है। इस से स्मार्टफोन एप यूजर्स को सीधे जीमेल से गूगल मीट वीडियो कॉल कर सकेंगे |

जानिए कैसे कर सकते हैं जीमेल एप से वीडियो कॉलिंग ।

बहुत सी बार हम काफी एप्स पर नज़र नहीं बना पाते और उन्हीं में से एक है गूगल मीट विडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल जो की जीमेल के डेस्कटॉप वर्जन पर पहले से मौजूद था।वीडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को यह विकल्प लेने के लिए अलग से किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। कंपनी के मुताबिक जीमेल ऐप में आपको साइड में नया शॉर्टकट दिखाई देगा। विडियो कॉल स्टार्ट करने के लिए आपको “न्यू मीटिंग” विकल्प पर टैप करना होगा। इस पर टैप करके आप नया लिंक बनाके आप जिसे अमान्तरण करना चाहते हैं उनके साथ शेयर कर सकते हैं।

गूगल के इस कदम से ज़ूम को कड़ी टक्कर मिल सकती है। जीमेल ऐप का उपयोग विश्वभर में लोग बड़ी मात्रा में करते हैं क्यों कि जीमेल के बिना न आप यूट्यूब देख सकते न आप एंड्राइड मोबाइल से ख़ास फीचर का इस्तेमाल कर सकते । जीमेल में मीट का ऑप्शन जुड़ जाने से उपभोक्ताओं के लिए जीमेल के जरिए विडियो कॉल करना पहले के मुकाबले काफी आसान होगा।

  • ओम सेठी