ससुर रजनीकांत के घर के बगल में अभिनेता धनुष 150 करोड़ रुपये में बनवा रहे है अपना 19000 स्क्वायर फीट में बेहद ही आलिशान बंगला

0
1004
 ससुर रजनीकांत के घर के बगल में अभिनेता धनुष 150 करोड़ रुपये में बनवा रहे है अपना 19000 स्क्वायर फीट में बेहद ही आलिशान बंगला

साउथ फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले रजनी के दामाद और रजनी के बीच के सम्बंध बहुत ही प्रगाढ़ हैं, ये बात जगज़ाहिर है। और अब दोनों के बंगले भी अराबर-बराबर में होने जा रहे हैं। जी हाँ, धनुष अब अपने आलीशान बंगले को रजनी के बंगले के साइड में ही बनवा रहे हैं।

बतादें, साउथ सुपरस्टार धनुष ने न सिर्फ टॉलीवुड में बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना ली है। धनुष हर सिनेमाप्रेमी के दिल पर राज करते हैं। एक्टर की पिछली रिलीज फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर छाई हुई है।

ससुर रजनीकांत के घर के बगल में अभिनेता धनुष 150 करोड़ रुपये में बनवा रहे है अपना 19000 स्क्वायर फीट में बेहद ही आलिशान बंगला

धनुष एक बार फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार वह अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने नए आशियाना को लेकर चर्चा में है। धनुष अपना नया घर बनवा रहे हैं जो चार मंजिला होगा। धनुष ने यह घर वहीं लिया है जहां पहले से उनके ससुर रजनीकांत रहते हैं।

ससुर रजनीकांत के घर के बगल में अभिनेता धनुष 150 करोड़ रुपये में बनवा रहे है अपना 19000 स्क्वायर फीट में बेहद ही आलिशान बंगला

एक्टर रजनीकांत के दामाद है और उन्होंने उनकी बेटी ऐश्वर्या से साल 2004 में शादी रचाई है। बतादें कि धनुष ने अपने नए जमीन का भूमि पूजन भी कर लिया है जिसमें रजनीकांत शामिल हुए थे। कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो धनुष का नया घर 19000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और घर को बनाने की कीमत करीब 150 करोड़ बताई जा रही है।

ससुर रजनीकांत के घर के बगल में अभिनेता धनुष 150 करोड़ रुपये में बनवा रहे है अपना 19000 स्क्वायर फीट में बेहद ही आलिशान बंगला

धनुष अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द ग्रे मैन की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस सीरीज में धनुष के साथ रायन कोसलिंग और क्रिस एवांस अहम भूमिका में होंगे।

वहीं इसको द रुसो ब्रदर्स डायरेक्ट करेंगे। वहीं इसके अलावा धनुष आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे को भी लेकर चर्चा में है।

ससुर रजनीकांत के घर के बगल में अभिनेता धनुष 150 करोड़ रुपये में बनवा रहे है अपना 19000 स्क्वायर फीट में बेहद ही आलिशान बंगला

फिल्म में धनुष के साथ सारा अली खान और अक्षय कुमार मुख्य किरदार में दिखेंगे। इस तरह से ये सितारे हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, कभी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी लाइफ को लेकर।

खैर क्या आप अन्य साउथ हीरो और साथ ही धनुष को कितना पसन्द करते हैं, कमेंट कर अपनी पसंद बताएं।