जरूरी सूचना, तिगांव सब्ज़ी मंडी अब अनाज मंडी में लगने से दुकानदारों में दिखा आक्रोश ।

0
858
 जरूरी सूचना, तिगांव सब्ज़ी मंडी अब अनाज मंडी में लगने से दुकानदारों में दिखा आक्रोश  ।

फरीदाबाद : जिले के सबसे बड़े ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन ने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए एक सख्त कदम उठाया है । बाज़ार में लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट कर के आदेश दे दिए है । तिगांव सब्ज़ी मंडी में कई अन्य इलाकों से भी लोग सब्जियों कि खरीदारी करने आते है। जानकारी के लिए बता दें कि ये सब्ज़ी मंडी सुबह 11 से शाम 5 बजे तक तक लगती है जिस दौरान लोग मंडी में आकर सब्जियां खरीदते है लेकिन नियमों का पालन नहीं करते है ।कहीं बिना मास्क के दिखते है तो कहीं भीड़ लगाए हुए खड़े दिखाई देते है । इसलिए सरकार ने ये निर्णय लिया । लेकिन सब्ज़ी लेकिन वाले दुकानदारों ने इसका विरोध किया ।


तिगांव पुलिस ने मंडी कमिटी की समस्याओं को सुनकर सब्ज़ी मंडी को अनाज मंडी के यहां लगाने के आदेश दिए है ।इस आदेश से खफा सब्ज़ी मंडी के दुकानदारों ने रविवार को पूरे दिन दुकानें बन्द रखी । अनाज मंडी में सब्ज़ी मंडी लगाने के निर्णय से आम जन को भी परेशानी हो सकती है क्योंकि अब गांव से थोड़ी दूरी पर मंडी लगाई जा रही है ।लेकिन फैसला लोगों की भलाई के लिए ही किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here