जवान ने मेट्रो ट्रेन के नीचे आई लड़की की बचाई जान, अपनी वर्दी उतार तन ढक कर बचाई अस्मत

    0
    335

    सोशल मीडिया पर रोज़ाना हजारों वीडियोस वायरल होते हैं। कई वीडियोस लोगों का दिल भी जीत लेती हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, एक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवान एक लड़की को पटरियों के बीच से निकलकर उसे सुरक्षित ले जा रहे हैं। इस दौरान लड़की के फटे कपड़े देखकर एक सीआईएसएफ का जवान अपनी वर्दी उतारकर उस लड़की की अस्मत को ढंक देता है।

    जवान की सभी तारीफ कर रहे हैं। जिसने भी वीडियो देखा जवान की तारीफ करे बिना नहीं रह पाया। वीडियो में हर कोई अब सीआईएसएफ जवान की तारीफ कर रहा है। उस जवान ने ना सिर्फ लड़की की जान बचाई बल्कि उसकी अस्मत को भी बचाया।

    जवान ने मेट्रो ट्रेन के नीचे आई लड़की की बचाई जान, अपनी वर्दी उतार तन ढक कर बचाई अस्मत

    सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर रोजाना ही कोई ना कोई नई-नई खबर जानने को मिलती है। घटना 3 अगस्त की है। मेट्रो की ब्लू लाइन के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक युवती खुदकुशी करने के मकसद से चलती ट्रेन के सामने कूद पड़ी। इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आ पाती, ट्रेन ऑपरेटर ने उसे देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।

    जवान ने मेट्रो ट्रेन के नीचे आई लड़की की बचाई जान, अपनी वर्दी उतार तन ढक कर बचाई अस्मत

    ऑपरेटर की समझदारी और जवान के हौसले ने युवती की जान बचा ली। युवती का पैर और कमर के नीचे का कुछ हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिसकी वजह से वह जख्मी हो गई थी। उसके कपड़े भी ट्रैक और ट्रेन के बीच में फंसने की वजह से फट गए थे। सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम ठीक उसी समय उसी प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी। ट्रेन के रुकते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत युवती की जान बचाने के लिए ट्रैक पर कूद पड़े।

    जवान ने मेट्रो ट्रेन के नीचे आई लड़की की बचाई जान, अपनी वर्दी उतार तन ढक कर बचाई अस्मत

    वहां मौजूद लोगों का कहना है कि जवानों का हौसला देख कर तालियां बजाने का मन कर रहा था। जवानों ने जब कि युवती के कपड़े फट गए हैं, तो मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल नवकिशोर नायक ने फौरन अपनी वर्दी उताकर लड़की के ऊपर डाली और कवर किया। वे लोग फौरन युवती को उठाकर प्लैटफॉर्म पर लाए।