अरुणा वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक संस्था की बच्चियों को वुमनिया बेव और डूडो जीज की ओर से टी-शर्ट एवं मास्क का वितरण

0
311

महामता गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पूर्व संध्या पर फरीदाबाद ,सेक्टर – 31 के “अरुणा वेलफेयर सोसाइटी ( रजि.) ” सामाजिक संस्था की बच्चियों को वुमनिया बेव और डूबो जीज की ओर से टी-शर्ट एवं मास्क का वितरण स्वर्गीय डॉक्टर राम किशोर श्रीवास्तव जी की स्मृति में किया गया ।

अरुणा वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक संस्था की बच्चियों को वुमनिया बेव और डूडो जीज की ओर से टी-शर्ट एवं मास्क का वितरण

इस मौके पर नवीन डिजास्टर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास्तव जी , राष्ट्र प्रथम सेवा इकाई ( एन एफ एस सी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बादल चौधरी जी , समाजसेवी श्रीमती आभा सिन्हा जी , श्री संतोष श्रीवास्तव जी , मीना श्रीवास्तव जी , ममता मित्तल जी , अंशिका सिंह जी ‌, शुभ्रा मिश्रा जी , देविका श्वेता और हिना मौजूद रहे ।

अरुणा वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक संस्था की बच्चियों को वुमनिया बेव और डूडो जीज की ओर से टी-शर्ट एवं मास्क का वितरण

इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात और डॉक्टर आर के श्रीवास्तव के द्वारा डूडो जीज और वुमनिया बेव के डायरेक्टर तनु श्रीवास्तव और आशीष श्रीवास्तव जी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन बच्चों की इस प्रतिज्ञा के साथ संपन्न हुआ कि जब संस्था की बच्चियां आत्मनिर्भर हो जाएंगी तो वह भी इस तरह ही समाज की सेवा करेंगी ।