मुफ्त में लगवाएं यह चार्जिंग स्टेशन और करें हजारों की कमाई, कहीं भी कर सकते हैं इसे इंस्टॉल

0
306

इलेक्ट्रिक टू–व्हीलर्स बनाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी eBikeGo अब देशभर में अपना चार्जिेग स्टेशन नेटवर्क तैयार कर रही है। योजना को सफल बनाने के लिए कंपनी ने एक अनोखा तरीका निकाला है।

कंपनी आम लोगों को उनके दुकान या मकान के बाहर मुफ्त में चार्जिंग स्टेशन लगाकर पैसे कमाने का मौका लेकर आई है।

मुफ्त में लगवाएं यह चार्जिंग स्टेशन और करें हजारों की कमाई, कहीं भी कर सकते हैं इसे इंस्टॉल

eBikeGo ने अपने eBikeGo Charge को पोर्टेबल बनाया है। इसे किसी भी दीवार पर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। कंपनी के ये चार्जिंग स्टेशन इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इनेबल्ड (enabled) हैं और वाईफाई (WiFi) से जुड़े रहने वाले चार्जिंग स्टेशन हैं।

हर आधा किलोमीटर पर लगेगा चार्जिंग स्टेशन

मुफ्त में लगवाएं यह चार्जिंग स्टेशन और करें हजारों की कमाई, कहीं भी कर सकते हैं इसे इंस्टॉल

eBikeGo पूरे देश में एक लाख से अधिक चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार करना चाहती है। इसके लिए कंपनी मुफ्त में रेजिडेंशियल अपार्टमेंट, होस्टल या किराने की दुकानों के बाहर यह चार्जिंग स्टेशन लगाकर इनके मालिकों को कमाई का मौका दे रही है। कंपनी की योजना है कि हर आधा किलोमीटर की दूरी पर इस तरह के चार्जिंग स्टेशन लगाएं।

ऐसे में यदि आपकी दुकान या मकान के बाहर एक-दो गाड़ी खड़ी करने की जगह है, तो आप भी मुफ्त में इस चार्जिंग स्टेशन को लगवाकर कमाई कर सकते हैं।

बिना किसी लागत या चार्ज के लोगों की होगी कमाई

मुफ्त में लगवाएं यह चार्जिंग स्टेशन और करें हजारों की कमाई, कहीं भी कर सकते हैं इसे इंस्टॉल

कंपनी का कहना है कि जो लोग यह चार्जिंग स्टेशन अपनी दुकान या मकान के बाहर लगाते हैं तो उन्हें इससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा दिया जाएगा। वहीं लोगों को इसे लगाने का न ही किसी प्रकार की लागत होगी और न तो कोई चार्ज देना होगा।

इन शहरों को मिलेगी सुविधा

मुफ्त में लगवाएं यह चार्जिंग स्टेशन और करें हजारों की कमाई, कहीं भी कर सकते हैं इसे इंस्टॉल

eBikeGo ने यह चार्जिंग स्टेशन मुंबई में लगाने शुरू कर दिए हैं। आने वाले दिनों में कम्पनी नई दिल्ली, बेंगलुरू, इंदौर, पुणे, अमृतसर और हैदराबाद जैसे शहरों में भी इन चार्जिंग स्टेशन को लगाना शुरू करेगी।