23 सालों में इतनी बदल गई है शाहरुख खान की बेटी, कुछ कुछ होता है’ में ‘अंजलि’ का निभाया था किरदार

    0
    363

    फिल्म कुछ-कुछ होता है कि अंजलि तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म ने भी कई रिकॉर्ड बनाये थे। शाहरुख की बेटी बनकर छोटी सी अंजलि ने सबका दिल जीत लिया था। फिल्म में इन तीनों कलाकारों के अलावा शाहरुख की बेटी अंजलि को कौन भूल सकता है। फिल्म में चुलबुली अंजलि का किरदार सना सईद ने निभाया था। 22 सितंबर 1988 को मुंबई में जन्मीं सना सईद पहले से काफी बदल गई हैं।

    फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है हर किसी के दिल में महफूज़ है। ‘कुछ कुछ होता है’ में बतौर बाल कलाकार के रूप में सना सईद को खूब सराहना मिली। इसके बाद वो साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘बादल’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में भी नजर आ चुकी हैं। इन दो फिल्मों के बाद सना बड़े पर्दे पर लंबे समय तक नहीं दिखीं। 

    23 सालों में इतनी बदल गई है शाहरुख खान की बेटी, कुछ कुछ होता है' में 'अंजलि' का निभाया था किरदार

    फिल्म 1998 में आई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सना ने करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है में शाहरुख की बेटी अंजली का किरदार निभाया था। सिनेमा के अलावा सना ने कई टीवी शोज किए। इनमें ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘लाल इश्क’ जैसे कई शोज हैं। इसके अलावा वो कई रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 6’, ‘झलक दिखला जा 7’, ‘नच बलिए 7’ और ‘झलक दिखना जा 9’ में भी नजर आ चुकी हैं।

    23 सालों में इतनी बदल गई है शाहरुख खान की बेटी, कुछ कुछ होता है' में 'अंजलि' का निभाया था किरदार

    23 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म के हर कलाकार को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया था। साल 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में भी सना नजर आई थीं। इस फिल्म में वो अपने हॉट चिक लुक से फैंस का दिल जीतने में भी कामयाब हुई थीं। फिल्म में वह वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका थी।

    23 सालों में इतनी बदल गई है शाहरुख खान की बेटी, कुछ कुछ होता है' में 'अंजलि' का निभाया था किरदार

    सना सईद अब बिल्कुल बदल चुकी हैं। फिल्म में अंजली छोटी रहती हैं मगर अब वही बच्ची 32 साल की हो गई है। सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।