ईशा देओल की शादी में नहीं पहुंचे थे धर्मेंद्र के दोनों बेटे, तब सनी और बॉबी देओल को लेकर ये बोली थीं हेमा मालिनी

    0
    451

    बॉलीवुड के पॉवर कपल में से एक हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी। ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ साल 2012 में शादी की थी। सनी देओल और बॉबी देओल दोनों ही धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है और उन दोनों की दो बेटियां हैं ईशा देओल और अहाना देओल।

    हर साल शादी की सालगिरह के खास मौके पर ईशा अपने पति भरत को स्पेशल नोट के जरिए मुबारकबाद देती हैं। ईशा की शादी में सनी और बॉबी दोनों में से कोई भी ईशा की शादी में नहीं पहुंचा था। जिसकी वजह से हेमा मालिनी और सनी के बिच अनबन की चर्चाए काफी गरम हुई थी।

    ईशा देओल की शादी में नहीं पहुंचे थे धर्मेंद्र के दोनों बेटे, तब सनी और बॉबी देओल को लेकर ये बोली थीं हेमा मालिनी

    ईशा और भरत की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों 13 साल के थे। हेमा – धर्मेंद्र की लव स्टोरी आज भी हर किसी के लिए एक मिसाल है। ईशा देओल हेमा मालिनी की बड़ी बेटी है और वह एक अभिनेत्री रह चुकी है। वह धूम मूवी के कारण लाइमलाइट में आ गई थी। लेकिन वो शादी करने के बाद और मां बनने के बाद सिनेमा से अभी दूर है।

    ईशा देओल की शादी में नहीं पहुंचे थे धर्मेंद्र के दोनों बेटे, तब सनी और बॉबी देओल को लेकर ये बोली थीं हेमा मालिनी

    ईशा की की शादी मुंबई में हेमा मालिनी के बंगले से हुई थी। इस शादी में परिवार के लोग और बेहद करीबी शामिल हुए थे। लेकिन हेमा और धर्मेंद्र ना सिर्फ एक आदर्श जोड़ी है बल्कि अपने बच्चों के लिए भी उतने ही परफेक्ट हैं। ऐसे ही ईशा और भरत भी हैं। सबकी निगाहें इसी पर टिकी थी कि सनी और बॉबी आएंगे या नहीं।दोनों में से कोई भी उसकी शादी में नहीं आया इस पर कई तरह की बातें हुई।

    ईशा देओल की शादी में नहीं पहुंचे थे धर्मेंद्र के दोनों बेटे, तब सनी और बॉबी देओल को लेकर ये बोली थीं हेमा मालिनी

    बहुत से लोगों ने यह भी बताया कि सनी और बॉबी के साथ हेमा मालिनी का रिश्ता कभी अच्छा नहीं रहा। हेमा मालिनी ने बताया था उस वक्त की सनी और बॉबी दोनों ही विदेश में छूट कर रहे थे, शूटिंग कैंसिल नहीं हो पाई थी इसलिए वो दोनों नहीं आ पाए थे। जब हेमा मालिनी की दूसरी बेटी अहाना देओल की शादी हुई तब हेमा मालिनी जी यह उम्मीद कर रही थी कि सनी और बॉबी आएंगे लेकिन उनकी शादी में भी वह नहीं आए।