कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हरियाणा में हुड्डा की काट के लिए नही तलाश सका कोई सिद्धू, कोई हस्तक्षेप नही चाहते भूपेंद्र

0
272

कांग्रेस के खेमे में इस समय उठापटक का दौर जारी है जिसमे यह अभी यह सुनाई पड़ रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की राजनीति का सिक्का जमाये बैठे भूपेंद्र सिंह हुड्डा नया दल बना कर कांग्रेस को टाटा कहे सकते हैं, इसके पीछे की वजह भी साफ है क्योंकि वो नही चाहते की हरियाणा में किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप करे ।इसलिए उनके समर्थकों का कहना है कि उनको भी हरियाणा में पंजाब के कैप्टन अमरिंदर की तरह फ्री हैंड छोड़ देना चाहिये।

हालांकि कॉंग्रेस का आलाकमान ऐसा नही चाहता है वो तो कैप्टन पर भी अंकुश लगाना चाहता था पर अमरिंदर के सामने कोई मज़बूद काट नही थी इस तलाश को पूरा किया भाजपा से दुःखी हुए नवजोत सिंह सिंधु ने उन्होंने कैप्टन को कांग्रेस छोड़ने को मजबूर कर दिया, वही सोनिया गांधी ने भी कैप्टन को साफ तौर पर -आई एम सॉरी अमरिंदर बोल दिया

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हरियाणा में हुड्डा की काट के लिए नही तलाश सका कोई सिद्धू, कोई हस्तक्षेप नही चाहते भूपेंद्र

वही हुड्डा को फिलहाल सॉरी कहना सोनिया के लिए मुश्किल हो रहा है, यद्यपि हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और हुड्डा के बीच जो संग्राम चल रहा है, उसे देखते हुए यह स्पष्ट है कि हुड्डा को असहज करने पर गंभीरता से काम चल रहा है। हुड्डा इसे समझते हैं। इसलिए वह अपनी रणनीति भी उसी के अनुरूप बनाते हैं। कई मुकदमे ऐसे हैं जिसमें सोनिया को अपने परिवार को बचाने के लिए हुड्डा का सपोर्ट जरूरी है

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हरियाणा में हुड्डा की काट के लिए नही तलाश सका कोई सिद्धू, कोई हस्तक्षेप नही चाहते भूपेंद्र

खास तौर से प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा के लिए, जो हरियाणा में हुए भूमि घोटाले में फंसे हैं। हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा भी राहुल और प्रियंका से अपने पिता की पैरवी किया करते हैं। हालांकि सैलजा के समर्थक की बयानबाजी हुड्डा को दुख पहुचाती है

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हरियाणा में हुड्डा की काट के लिए नही तलाश सका कोई सिद्धू, कोई हस्तक्षेप नही चाहते भूपेंद्र

अगर दोनों गुटों के समर्थकों की बात की जाए तो सैलजा के गिने चुने है वही हुड्डा की पकड़ काफी मजबूत हैं यदि आज वो अपना नया दल बनाते हैं तो उनके समर्थक उनके साथ आने को तैयार हो जायँगे जैसे अमरिंदर कर उनके समर्थक साथ है,लेकिन अभी तक हुड्डा के लिए कोई सिंधु नही तलाश कर पाए हैं आलाकमान

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हरियाणा में हुड्डा की काट के लिए नही तलाश सका कोई सिद्धू, कोई हस्तक्षेप नही चाहते भूपेंद्र

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने हुड्डा को चुनौती देने भरसक प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे। हुड्डा समर्थकों ने उन्हें पीट तक दिया लेकिन पीटने वालों पर कांग्रेस नेतृत्व ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब तंवर ने देखा कि अधिकतर टिकट हुड्डा समर्थकों को मिल रहे हैं तो उन्होंने खुला विरोध किया पर अंत में उन्हें ही कांग्रेस छोड़नी पड़ी।