13 साल की उम्र में खोया माँ बाप को, ठुकराई 600 करोड़ की दौलत, ऐसी रही प्रीति ज़िंटा की ज़िंदगी

0
584

प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। उनकी ज़िंदगी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है। उनकी चुलबुली अदाएं लोगों को बेहद भाती थी। उन्होंने आमिर, सलमान और शाहरुख तीनों के साथ काम किया है। वैसे तो अब वो विदेश में बस चुकी हैं, लेकिन आज भी उनका गहरा रिश्ता बॉलीवुड से रहा है। बॉलीवुड में जहां प्रीति को एक नई पहचान मिली वहीं उनकी निजी जिंदगी अक्सर विवादों में भी घिरी रही हैं।

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रिटी ज़िंटा को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। प्रीति फिल्मों में आने से पहले विज्ञापन में काम करती थींं और इसी दौरान पहली बार निर्माता शेखर कपूर से उनकी मुलाकात हुई।

13 साल की उम्र में खोया माँ बाप को, ठुकराई 600 करोड़ की दौलत, ऐसी रही प्रीति ज़िंटा की ज़िंदगी

प्रीति जिंटा ने अपने खास अंदाज और दिलकश अदाओं से लाखों फैंस का दिल जीता है। प्रीति ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1998 में प्रदर्शित मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ से की थी। जब प्रीति 13 साल की थी तो उनके पिता दुर्गानंद जिंटा का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। इस एक्सीडेंट के दौरान प्रति की मां को भी गंभीर चोटें आई थी जिसके कारण वह चल फिर नहीं पा रही थी। जिसके चलते उन्होंने 2 साल के भीतर ही दम तोड़ दिया।

13 साल की उम्र में खोया माँ बाप को, ठुकराई 600 करोड़ की दौलत, ऐसी रही प्रीति ज़िंटा की ज़िंदगी

मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने पहली बार शाहरुख खान के साथ काम किया था। इस फिल्म के लिए प्रीति को फिल्मफेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था। प्रीति को उनके बेबाक बयान और निडरता के लिए जाना जाता है। प्रीति जिंटा एक बार अंडरवर्ल्ड डॉन से भी भीड़ गई थी। 2001 में प्रीति जिंटा की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ रिलीज से पहले ही मुसीबत में आ गई थी।

13 साल की उम्र में खोया माँ बाप को, ठुकराई 600 करोड़ की दौलत, ऐसी रही प्रीति ज़िंटा की ज़िंदगी

विवादों से उनका पुराना नाता रहा है सलमान का एक टेप जारी हुआ था जिसमें सलमान की आवाज में ये कहा गया था कि वो प्रीति के साथ सो चुके हैं। कहा जाता है कि, 600 करोड़ की संपत्ति के मालिक शानदार अमरोही प्रीति जिंटा को अपनी गोद ली हुई बेटी मानते थे। प्रीति भी उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानती थी। अमरोही ने अपनी पूरी दौलत प्रीति के नाम करने का फैसला किया था। अमरोही के निधन के बाद प्रीति ने इस संपत्ति को लेने से इंकार कर दिया।