इस योजना के लाभार्थियों को बांटा गया मुफ्त अनाज, अधिकारियों को दी यह सलाह

0
266

चण्डीगढ़, 3 अक्टूबर – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र परिवार के व्यक्ति को इस योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। कार्यान्वयन से जुड़े विभागीय अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें।

यह आवश्यक दिशा-निर्देश ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फरीदाबाद में आयोजित अन्न वितरण कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिए।

इस योजना के लाभार्थियों को बांटा गया मुफ्त अनाज, अधिकारियों को दी यह सलाह

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना केन्द्र की विभिन्न प्रकार की योजनाओं में से एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके सफल कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा काफी मात्रा में धनराशि आवंटित की है।

इस योजना के लाभार्थियों को बांटा गया मुफ्त अनाज, अधिकारियों को दी यह सलाह

प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व जिला आपूर्ति एवं नियन्त्रक अधिकारियों को सौंपा गया है। जिसका लाभ आमजन तक अधिक से अधिक पहुँचे। इसलिए अधिकारी अपने इस दायित्व का बेहतर ढंग से निर्वहन करें ।

इस योजना के लाभार्थियों को बांटा गया मुफ्त अनाज, अधिकारियों को दी यह सलाह

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ देश के करोड़ों लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है। यदि पात्र परिवार का कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है, तो वह योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ दीपावली तक बढ़ाया गया है।

इस योजना के लाभार्थियों को बांटा गया मुफ्त अनाज, अधिकारियों को दी यह सलाह

उन्होंने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त पीएम किसान योजना, मनरेगा, जन धन अकाउंट, डिस्ट्रिक्ट मिनिरल्स फंड वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं एवं दिव्यांगों को आर्थिक सहायता जैसे विषयों पर भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया।