नगर निगम की सख्त कार्यवाही, जानें आखिर क्यों मीट की दुकानों पर लग रहा है ताला?

0
377

मीट विक्रेताओं के लिए एक बुरी खबर है। नगर निगम बल्लभगढ़ में अब जगह–जगह मीट की दुकानों को सील कर रही है। दरअसल सीएम विंडो पर कुछ दिनों से लगातार मीट विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत आ रही थी।

बल्लभगढ़ नगर निगम ने मोहना रोड पर प्रेम नगर के पास स्थित आठ मीट की दुकानों को सील कर दिया।

नगर निगम की सख्त कार्यवाही, जानें आखिर क्यों मीट की दुकानों पर लग रहा है ताला?

मीट की आठ दुकानें सील

मिली शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम ने मोहना रोड पर मानवता अस्पताल के पास आठ मीट की दुकानों को सील कर दिया। सीएम विंडो पर इनके खिलाफ शिकायतें आ रही थी।

नगर निगम की सख्त कार्यवाही, जानें आखिर क्यों मीट की दुकानों पर लग रहा है ताला?

सीएम विंडो पर मिल रही थी शिकायतें

तोड़फोड़ दस्ते के एसडीओ विनोद कुमार का कहना है कि यहां पर अवैध तरीके से ये मीट की दुकानें चल रही थीं और उनके पास लगातार इन दुकानों के खिलाफ शिकायतें आ रही थी। उन्हीं शिकायतों के आधार पर इन दुकानों को सील किया गया था।

नगर निगम की सख्त कार्यवाही, जानें आखिर क्यों मीट की दुकानों पर लग रहा है ताला?

गैर कानूनी थीं दुकानें

बता दें कि मीट की दुकानों के लिए जो जगह निर्धारित की गई है उसके अनुसार अस्पताल के पास इन दुकानों को चलाना पूरी तरह से गैर–कानूनी है।