लव स्टोरी: चार साल तक प्रेमी खाता रहा कसमें, शादी के नाम पर छोड़ दिया देश, प्रेमिका पहुंची थाने

0
382

आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने वाले हैं जो फिल्मों से काफी मिलता–जुलता है। फिल्मों में तो आपने अक्सर देखा होगा कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को धोखा देकर देश छोड़कर चले जाते हैं। असल जिंदगी में भी ऐसे ही एक प्रेमी-जोड़े का मामला सामने आया है। महिला का प्रेमी चार सालों तक साथ जीने-मरने की कसमें खाता रहा और जब प्रेमिका ने शादी के लिए कहा तो प्रेमी ने ना केवल उसे छोड़ दिया, बल्कि देश छोड़कर यहां से चला गया।

प्रेमिका अब भी दिन-रात उसके वापस लौटने का इंतजार कर रही है। प्रेमिका थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों से भी गुहार लगाई कि उसके प्रेमी को वापस लाकर उससे शादी करा दो।

लव स्टोरी: चार साल तक प्रेमी खाता रहा कसमें, शादी के नाम पर छोड़ दिया देश, प्रेमिका पहुंची थाने

बता दें कि दोपहर के समय एक युवती महिला थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों के सामने अपनी व्यथा सुनाई। युवती ने बताया कि वह इसी शहर की एक कालोनी की रहने वाली है। करीब चार साल पहले शहर का ही एक युवक उसके संपर्क में आया।

लव स्टोरी: चार साल तक प्रेमी खाता रहा कसमें, शादी के नाम पर छोड़ दिया देश, प्रेमिका पहुंची थाने

धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। उनके परिजनों को भी इसकी जानकारी थी। चार साल से प्रेमी कसमें खाता रहा कि वह उसके साथ ही जिंदगी बिताएगा और दोनों शादी करेंगे।

लव स्टोरी: चार साल तक प्रेमी खाता रहा कसमें, शादी के नाम पर छोड़ दिया देश, प्रेमिका पहुंची थाने

प्रेमिका का आरोप है कि कुछ महीने पहले उसने प्रेमी से कहा कि उससे शादी कर ले। शादी की बात सुनने के बाद प्रेमी के व्यवहार में बदलाव आने लगा था। वह धीरे–धीरे उससे दूरी बनाकर रखने लगा। बातचीत भी न के बराबर होने लगी और अब जानकारी मिली कि उसका प्रेमी देश छोड़कर यहां से चला गया।

लव स्टोरी: चार साल तक प्रेमी खाता रहा कसमें, शादी के नाम पर छोड़ दिया देश, प्रेमिका पहुंची थाने

पता चला है कि वह बेलारूस देश में गया है। वह लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है।

लव स्टोरी: चार साल तक प्रेमी खाता रहा कसमें, शादी के नाम पर छोड़ दिया देश, प्रेमिका पहुंची थाने

युवती ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह अपनी प्रेमी के बिना नहीं रह सकती। हर हाल में वह उसी से शादी करना चाहती है।

उसने पुलिस से यहां तक कह दिया कि या तो उसके प्रेमी से उसकी शादी करा दो, नहीं तो उसे रास्ता बताओ कि वह कैसे प्रेमी तक पहुंच सकती है। जरूरत पड़ी तो प्रेमी को पाने के लिए वह कानून का भी सहारा लेगी।

लव स्टोरी: चार साल तक प्रेमी खाता रहा कसमें, शादी के नाम पर छोड़ दिया देश, प्रेमिका पहुंची थाने

महिला थाने में एक युवती आई थी, जिसने बताया कि उसका प्रेमी बेलारूस देश में चला गया है। उसे कैसे न्याय मिल सकता है इस बारे में युवती ने सलाह भी ली है। हालांकि अभी तक युवती की ओर से लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।