खुशखबरी : अमरूद और किन्नू के बाग लगाइए, इतने रुपे देगी सरकार देगी सरकार

0
346

सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने व बागवानी खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बागवानी विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं के अंतर्गत किसानों को अनुदान राशि प्रदान की जा रही है।

किसान पारंपरिक खेती के स्थान पर बागवानी खेती अपनाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। जिला बागवानी अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा किसानों को नए बाग लगाने पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है।

खुशखबरी : अमरूद और किन्नू के बाग लगाइए, इतने रुपे देगी सरकार देगी सरकार

अमरूद, बेर किन्नू के नए बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।अनुदान योजना के तहत एक किसान 10 एकड़ तक बाग लगा सकता है।

कैसे करे आवेदन

जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान जमीन के कागजात जैसे कि जमाबंदी व सिजरा आदि के साथ अपनी बैंक कॉपी व आधार कार्ड के साथ जिला बागवानी कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

खुशखबरी : अमरूद और किन्नू के बाग लगाइए, इतने रुपे देगी सरकार देगी सरकार

जो किसान बाग लगा चुके है वो भी अनुदान के पात्र जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि जिन किसानों ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के नियमों अनुसार वित्तिय वर्ष 2021 में उपरोक्त फसल के बाग लगाए है। वो भी अनुदान राशि के लिए अपना आवेदन http://hortharyanaschemes.in/ पर कर सकते है।

खुशखबरी : अमरूद और किन्नू के बाग लगाइए, इतने रुपे देगी सरकार देगी सरकार

उन्होंने कहा कि उपरोक्त किसान नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड द्वारा सत्यापित नर्सरी के बिल जहाँ से उन्होंने पौधा खरीदा व उसके साथ साथ नर्सरी की नेमाटोड्स रिपोर्ट भी साथ लेकर आये।