बदमाशों ने गोली मारकर लूटी दुकान, एक अपराधी हुआ गिरफ्तार

0
177

पुलिस उपायुक्त श्री जयवीर सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 पुलिस टीम ने संजय कॉलोनी एरिया में हुई लूट के मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान गुरुग्राम के बिलासपुर निवासी विपुल पुत्र सतबीर के रूप में हुई है। बता दें कि दिनांक 29 सितंबर 2021 को आरोपी अपने अन्य साथी अंशु, सुमित, अभिषेक, इत्यादि के साथ मिलकर संजय कॉलोनी एरिया स्थित किराने की दुकान चलाने वाले शिकायतकर्ता और उसके पिता के ऊपर गोली चला कर लूट कर फरार हो गए थे।

बदमाशों ने गोली मारकर लूटी दुकान, एक अपराधी हुआ गिरफ्तार

जिस पर आरोपियों के खिलाफ मामला थाना मुजेसर में दर्ज किया गया था। प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

बदमाशों ने गोली मारकर लूटी दुकान, एक अपराधी हुआ गिरफ्तार

इस मुकदमा में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले आरोपी थाना मुरथल जिला सोनीपत के लूट के एक मुकदमे में जेल भी जा चुका है।