IAS अफसर अचानक पहुंचे सरकारी स्कूल, 89 हजार पाने वाली शिक्षिका का देखें वायरल वीडियो

    0
    565

    सोशल मीडिया पर कई ऐसे वायरल वीडियो आते हैं जिन्हे देख कर यकीन नहीं होता है। कई वीडियोस को देख कर लगता है कि हकीकत में ऐसा हुआ होगा? ऐसी ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है। अपने काम के दम पर पहचाने जाने वाले राजस्थान कैडर के आईएएस डॉ. समित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो सरकारी स्कूल के औचक निरीक्षण का है।

    जिसने भी यह वीडियो देखा है हतप्रभ हो गया है। निरीक्षण के बाद स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। यहां टीचर 89 हजार रुपए तक की तनख्वाह हर माह पाने के बावजूद बच्चों को पढ़ाने की बजाय गप्प मारते, मोबाइल चलाते और धूप सेंकते मिले।

    IAS अफसर अचानक पहुंचे सरकारी स्कूल, 89 हजार पाने वाली शिक्षिका का देखें वायरल वीडियो

    उनकी वीडियो ने कई शिक्षकों की आँखे खोल दी हैं। शिक्षक सही से नहीं पढ़ाते हैं। आईएएस डॉ. समित शर्मा जोधपुर वर्तमान में जोधपुर के संभागीय आयुक्त ​हैं। वे अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरुा पुरोहित के साथ जोधपुर से जालौर के दौरे पर जा र​​हे थे। सुबह करीब 8 बजकर 25 मिनट रास्ते में पाली के जिले रोहट इलाके में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणगारी में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।

    निरीक्षण के बाद जो हुआ उसने सरकारी शिक्षकों की पोल खोल दी। मोटी सैलरी लेने वाले शिक्षक काम पतला करते हैं, यानी कि पढाई कम करवाते हैं खुद मौज ज़्यादा करते हैं। निरीक्षण के दौरान पता चला कि सिणगारी के राउमावि में 16 के स्टाफ में से महज 5 अध्यापक मौजूद मिले। ये भी धूप सेंकते, मोबाइल चलाते और गप्प मारते मिले।

    IAS अफसर अचानक पहुंचे सरकारी स्कूल, 89 हजार पाने वाली शिक्षिका का देखें वायरल वीडियो

    89 हजार रुपए तक की तनख्वाह हर माह पाने शिक्षक बच्चों को पढाने के बजाये आपस में बात करते दिखाई दिये। उन्होंने संस्था प्रधाना ज्योति गोस्वामी को फटकार भी लगाई और स्कूल का उपस्थिति रजिस्टर जब्त करके अपने साथ ले गए।