बैंक का करोड़ों रुपये लदा ट्रक बीच रास्ते में हुआ खराब, 5 घंटे तक अटकी रहीं पुलिस की सांसें

    0
    566

    आज का ज़माना ऐसा हो गया है कि अपराधी खड़ी गाड़ी में से भी पैसे और अन्य समान मिनटों में निकाल लेते हैं। अपराध बढ़ता जा रहा है। लेकिन यह मामला अलग था। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर आरबीआई से करोड़ों रुपये भरकर मेरठ जा रहा ट्रक अचानक से बीच रास्ते में खराब हो गया। ट्रक खराब होने की सूचना पर पुलिस सकते में आ गई।

    पुलिस की परेशानियां बढ़ने लगी। अब उसी के ऊपर इसकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी थी। स्थानिय थानों की पुलिस को नोटों से भरे ट्रक की रखवाली के लिए लगाया गया। करीब पांच घंटे की मेहनत के बाद ट्रक सही हुआ।

    बैंक का करोड़ों रुपये लदा ट्रक बीच रास्ते में हुआ खराब, 5 घंटे तक अटकी रहीं पुलिस की सांसें

    ट्रक क्यों ख़राब हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि उसमें कुछ खराबी आ रही थी। कानपुर से चार ट्रक सरकारी रकम लेकर उत्तराखंड जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रक खराब हो गया। ट्रक में करोड़ों की सरकारी रकम थी, इसलिए आनन-फानन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए घटना स्थल को सील कर दिया गया।

    बैंक का करोड़ों रुपये लदा ट्रक बीच रास्ते में हुआ खराब, 5 घंटे तक अटकी रहीं पुलिस की सांसें

    आस-पास के लोग भी हैरान थे कि आखिर हुआ क्या है? हर कोई सोचने को मजबूर हो गया। करीब 3 बजे तक कंटेनर को ठीक करने का प्रयास जारी रहा. लेकिन, सफलता नहीं मिली तो इंचौली पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाई। कंटेनर को खींचकर थाने ले जाया गया। यहां काफी मशक्कत के बाद कंटेनर को ठीक कराया गया।

    बैंक का करोड़ों रुपये लदा ट्रक बीच रास्ते में हुआ खराब, 5 घंटे तक अटकी रहीं पुलिस की सांसें

    ट्रक के साथ अधिकारियों की गाड़ी और पुलिस फोर्स भी थी। वहीं, सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में इंचौली व गंगानगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कंटेनर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. अचानक से गांव में पुलिस की संख्या बढ़ने से आस-पासअफरातफरी का माहौल बन गया।