औधोगिक नगरी में शूटिंग करते दिखाई दिए अक्षय कुमार, इस जगह कर रहे हैं शूटिंग

0
841

बॉलीवुड के जाने पहचाने सुपरस्टार अक्षय कुमार जो अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर है, साथ ही उनके लाखों लोग दीवाने भी हैं।अक्षय कुमार का किरदार लोगों को हर मूवी में भी पसंद आता है और लगभग हर 1 साल में अक्षय कुमार की एक मूवी तो जरूर आती है, जो बॉलीवुड के पर्दे पर धूम मचा देती है।

औधोगिक नगरी में शूटिंग करते दिखाई दिए अक्षय कुमार, इस जगह कर रहे हैं शूटिंग

अक्षय कुमार के मनपसंदीदा डायलॉग्स के लोग भी दीवाने हैं जैसे 25 दिन में पैसा डबल इस मूवी का नाम था फिर हेरा फेरी। जिसमें लोगों को उनका किरदार खूब पसंद आया था। देखा जाए तो अक्षय कुमार लगभग सुर्खियों में बने ही रहते हैं ,कभी उनके फिटनेस के कारण या फिर उनके घूमने-फिरने के कारण।

औधोगिक नगरी में शूटिंग करते दिखाई दिए अक्षय कुमार, इस जगह कर रहे हैं शूटिंग

अक्षय कुमार का स्वभाव चुलबुला है पर्दे पर तो अपना कमाल दिखाते ही है लेकिन शूटिंग के दौरान भी कई बार उनको मस्ती करते हुए भी देखा गया है और साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। साथ ही उनको गानों में भी देखा गया हैं।उसमे भी उनकी एक्टिंग लोगो को पसंद करते हैं।

औधोगिक नगरी में शूटिंग करते दिखाई दिए अक्षय कुमार, इस जगह कर रहे हैं शूटिंग

देखा गया है कि अक्षय कुमार लगभग हर जगह जा जाकर अपनी शूटिंग करते हैं और आज एक नई फिल्म के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ राजा नहर सिंह महल में दिखाई दिए वह अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए बल्लमगढ़ में शूटिंग करने आए थे।

औधोगिक नगरी में शूटिंग करते दिखाई दिए अक्षय कुमार, इस जगह कर रहे हैं शूटिंग

लोगों को उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार है साथ ही लोगों को उनके नए एक्टिंग स्टाइल और एक नया किरदार देखने को मिलेगा। अक्षय कुमार के लाखों फैंस हैं लेकिन उनके पेन की लिस्ट कभी कम नहीं होती हमेशा उनके फैंस की लिस्ट बढ़ती ही रहती है और अब उनकी अपकमिंग फिल्म का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार है।